इतिहास रचने से चूक गई भारतीय महिला टीम

रिकार्ड बनाने के करीब पहुंचकर एक बार फिर भारतीय महिलाएं चूक गईं। आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने करोड़ों भारतीय की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। गत चैंपियन मेजबान टीम ने खिताबी मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 85 रनों से हरा दिया। दोनो टीमो के बीच यह मुकाबला रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। जहां ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

बल्लेबाजी करने उसकी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की शुरूआत शानदार रही। उसकी दोनो ओपनर एलिसा हिली और बेथ मूनी ने पहले विकेट के लिए 115 रन बनाए। एलिसा हिली के रूप में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा। उन्होंने 39 गेंदो में 6 छक्के और 7 चौके की बदौलत 75 रन बनाए। एलिसा हिली के आउट होने पर क्रीज पर आयी मेग लेनिंग ने 15 गेंदो पर 16 रन बनाए। एश्ले गार्डनर 2 और रचेल हायेनेस 4 रन बनाकर पवेलियन लौटी। वहीं बेथ मूनी 78 और निकोला कैरी 5 रन बनाकर नाॅटआउट रही। इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 184 बनाई और भारतीय महिला टीम को 185 रनों का लक्ष्य दिया।

भारतीय महिला टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा को दो, पूनम यादव और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला। वहीं जवाब में उतरी भारतीय महिला टीम की ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने टीम को अच्छी शुरूआत नही दे सकी। शेफाली वर्मा 2 रन बनाकर मेगान स्कट का आज पहला शिकार बनी। स्मृति मंधाना ने 11 बनाए और तानिया भाटिया 2 रन बनाकर रिटायर्ड हार्ट हुई। जेमिमाह रोड्रिग्ज शून्य, हरमनप्रीत कौर 4 और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभालना चाहा लेकिन वह 33 रन बनाकर निकोला कैरी का शिकार हो गई। वेदा कृष्णामूर्ति 19 और रिषा जोश ने 18 के आलावा उनकी कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक नहीं छू सकी। इस तरह से भारतीय महिला टीम 19.1 ओवर में 99 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और यह फाइन मैच 85 रनों से हार गई।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मेगान स्कट को 4, जेस जोनासन को 3 और सोफी मोलिनेयुक्स, डेलिसा किममिंसे व निकोला कैरी को एक-एक विकेट मिला। वहीं एलिसा हिली को प्लेयर ऑफ दा मैच और बेथ मूनी को प्लेयर ऑफ दा सीरीज चुना गया। यह 5वां मौका है। जब ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने यह टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है।

टीमेः भारत-शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्ज, तानिया भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति, राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, पूनम यादव और राधा यादव।

ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हिली, बेथ मूनी, मेग लेनिंग (कप्तान), जेस जोनासन, एश्ले गार्डनर, रचेल हायेनेस, निकोला कैरी, सोफी मोलिनेयुक्स, जॉर्जिया वारेहैम, डेलिसा किममिंसे और मेगान स्कट।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1