सूरत में Coronavirus से बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम

गुजरात के सूरत में रविवार सुबह Coronavirus से संक्रमित 61 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला को कुछ दिन पहले ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूरत शहर में Corona से यह दूसरी मौत है। इस महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं थी, यानी वह कभी विदेश नहीं गईं और किसी अन्य के संपर्क में आकर Corona से संक्रमित हुई हैं।

महिला की मौत के बाद गुजरात में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है जबकि 105 लोग अभी भी इस गंभीर संक्रमण से जूझ रहे हैं।

देश में Coronavirus से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में Coronavirus से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,072 हो गई, जिसमें 76 मौत हो चुकी है जबकि 212 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को देश में Coronavirus के 525 नए मामले मिले हैं। इससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3072 हो गई है। इनमें 57 विदेशी नागरिक हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है देश में Coronavirus से संक्रमित मरीजों में 30 फीसदी मरीज जमाती हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में Coronavirus से संक्रमित मरीजों में तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले करीब 30 फीसदी मरीज हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 17 राज्यों में 1023 Coronavirus से पॉजिटिव मरीज तबलीगी जमात से संबंध रखते हैं।

PM मोदी ने आज 9 मिनट लाइट बंद करने को कहा है देश में Corona संकट की इस घड़ी में PM नरेंद्र मोदी की अपील पर एकजुटता का संदेश देने के लिए आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए देशवासी अपने घर की लाइटें बंद रखेंगे। इस दौरान लोग दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर एकजुटता का प्रदर्शित करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1