दांतों को चमकाने के कुछ उपाय

कहते हैं न कि पहला इंप्रेशन ही लास्ट इंप्रेशन होता है। ऐसे में आपकी मुस्कान अहम है। आप लोगों से मिलते हुए कितने सहज होते हैं और कितना अच्छी तरह अपनी मुस्कान का असर छोड़ पाते हैं इस बात का आपकी इमेज पर भी असर पड़ता है। लेकिन अगर आप लोगों से मिलते हुए मुस्कुरा ही नहीं पाते तो दिक्कत है… कहीं इसकी वजह आपके पीले दांत तो नहीं। पीले दांत हर जगह शर्मिंदा कर देते हैं। स्माइल करते हुए या बोलते वक्त, सामने वाले की नज़र सबसे पहले दांतों की तरफ ही जाती है। ये पीले दांत चेहरे की पूरी खूबसूरत बिगाड़ देते हैं। दांतों में पीलेपन के कई कारण होते हैं जैसे स्मोकिंग, बेकार ओरल हाइजिन, जेनेटिक या फिर आपकी डाइट। ऐसे कई कारण हैं जो आपके दांतों की सफेदी धीरे-धीरे कम करते जाते हैं।

  • हफ्ते में एक या दो बार ब्रश पर कोलगेट के साथ चुटकिभर बेकिंग सोडा डाल लें। इस तरीके से दांतों से पीली परत साफ होती जाएगी।
  • अपने दांतों को हफ्ते में एक बार नमक और तेल से जरूर साफ करें। आधा छोटे चम्मच में दो बूंद सरसों के तेल की बूंदे डालें और इससे दांतों की हल्की मालिश करें। इससे धीरे-धीरे पीलापन खत्म हो जाएगा।
  • खाना खाने के बाद नींबू के छिलके से दांतों को रगड़ें। इस तरीके को भी आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं। ध्यान रखें कि दातों के ऊपर छिलका रगड़े जबड़ों के बीच में नहीं, ऐसा करने से दांत खट्टे हो जाएंगे और आपको खाना खाने में दिक्कत होगी।
  • अगर आप नींबू को दांतों पर नहीं रगड़ना चाहते तो इसके रस से कुल्ला कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच नींबू के रस में उतनी ही मात्रा में पानी मिलाएं। इस मिक्चर से रोज़ खाना खाने के बाद कुल्ला करे। इससे दांतों का पीलापन दूर होने के बाद सांसों की बदबू भी चली जाएगी।
  • नीम हमेशा से ही दांतों को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी की वजह से ये दांतों को सभी रोगों से दूर भी रखता है। पीलापन हटाने के लिए नीम की दातून से दांत साफ करें।
  • संतरे के पाउडर से भी दांत चमक सकते हैं। ब्रश करने के बाद इस पाउडर से दांतों की हल्के हाथों से मसाज करें।
  • एप्पल साइडर विनेगर से भी कुल्ला कर दांतों का पीला कम किया जा सकता है। इस विनेगर और पानी को समान मात्रा में मिलाएं और कुल्ला करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1