जानें मानसून की रफ़्तार, कहीं उमस तो कहीं सराबोर करती बारिश की बौछार

अगले 48 घंटों में गुजरात (Weather Forecast Gujrat) के अन्य हिस्सों, महाराष्ट्र के दक्षिणी हिस्से व बिहार (Weather Forecast Bihar) और झारखंड (Weather Forecast Jharkhand) को पार कर के मानसून बिहार से सटे सीमावर्ती इलाकों में पहुंच जाएगा। आइये जानते हैं देश के किन इलाकों में अभी भी गर्मी (HEAT WAVE) पड़ रही है और कहां होने वाली है भारी बारिश (Rain)। इसके अलावा जानें मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Weather Forecast Delhi), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan), मध्‍य प्रदेश (Weather Forecast Madhya Pradesh), तेलांगना (Weather Forecast telangana), पंजाब (Weather Forecast Punjab), हरियाणा (Weather Forecast Hariyana) समेत अन्य जगहों के लिए क्या भविष्यवाणी की है।

दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को पूरे महाराष्ट्र में दस्तक देने के साथ ही गुजरात और छत्तीसगढ़ के भी कुछ हिस्सों में पहुंच गया वहीं उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम गर्म और उमस भरा बना रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि मानसून पश्चिमी और मध्य भारत के अधिकतर हिस्सों में दस्तक दे चुका है लेकिन इस सप्ताह इसकी प्रगति कुछ धीमी रहने की संभावना है। विभाग ने एक बयान में कहा कि उत्तरी अरब सागर, गुजरात और मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के बाकी भागों, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण-पश्चिमी मानसून के विस्तार के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं। विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इसके बाद, एक सप्ताह के लिए मानसून की प्रगति धीमी रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1