दिल्‍ली का पारा 45 डिग्री पार

देश की राजधानी इन दिनों Coronavirus के साथ-साथ गर्मी से भी जूझ रही है। Lockdown 4.0 में मिली छूट के बावजूद लोग गर्मी के चलते बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। शुक्रवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, जब पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। गर्म हवा चलने से पालम और लोधी इलाके में काफी गर्मी देखने को मिली। यहां का मैक्सिमम टेम्‍प्रेचर क्रमश: 45.4 और 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोनों क्षेत्रों के तापमान में 5 डिग्री का इजाफा देखने को मिला है। इस वक्‍त, राजस्थान से उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली तक गर्म हवाएं चल रही हैं जिससे गर्मी बढ़ी है।

अभी और बढ़ेगी गर्मी…
दिल्‍ली में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना नही है। Weather विभाग के अनुसार, अगले हफ्ते भी अधिकतम पारा 43-45 डिग्री के बीच रह सकता है। राजस्‍थान की ओर से आने वाली गर्म हवाएं दिल्‍ली को बख्‍शने के मूड में नहीं हैं। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते शनिवार-रविवार को कुछ जगह बादल छाए रहेंगे। एक-दो जगह हल्‍की बारिश भी हो सकती है मगर उमस कम नहीं होगी।


क्‍या लू चल रही है?
साइक्‍लोन अम्फान के बाद उत्तर और मध्य भारत में तापमान में वृद्धि हुई है। Weather विभाग के मुताबिक, दिल्‍ली में 23-24 मई को हीटवेव (लू) की स्थिति रहेगी। दिल्‍ली में लू जैसे हालात बन रहे हैं। हीटवेव तब घोषित किया जाता है जब लगातार दो दिनों के लिए अधिकतम तापमान 45 डिग्री या उससे ज्‍यादा रहता है। गंभीर हीटवेव तब होता है जब पारा दो दिनों के लिए 47 डिग्री के पैमाने को छू लेता है।


उत्‍तरी राज्‍यों में चलेंगी गर्म हवाएं
Weather विभाग ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए सोमवार तक गर्म हवाएं चलते रहने का अनुमान लगाया है। मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना में रविवार तक ऐसे ही हालात रहने की संभावना है। तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में शनिवार तक गर्मी की मार जारी रहेगी। स्‍काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों में मेघालय, असम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में हल्‍की से मध्‍यम बारिश हो सकती है।


यहां हो सकती है हल्‍की बारिश
दक्षिण भारत के कई राज्‍यों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश के आसार है। स्‍काईमेट के अनुसार, केरल और दक्षिणी-तटीय कर्नाटक में भी एक-दो स्‍थानों पर मध्‍यम से भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा आंतरिक तमिलनाडु और कर्नाटक के बाकी हिस्‍सों में भी हल्‍की बारिश हो सकती है। सिक्किम, जम्‍म-कश्‍मीर, गिलगित बाल्टिस्‍तान और मुजफ्फराबाद में भी हल्‍की बारिश की संभावना है। पंजाब और हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी के आसार हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1