बिहार में भी बरसेगा निसर्ग, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्री तट से बुधवार को टकराने वाले तूफान ‘निसर्ग’ का असर Bihar में भी दिखेगा। गुरुवार की शाम से बादल छायेंगे और कुछ-कुछ जगहों पर बारिश होगी, जबकि शुक्रवार को लगभग पूरे पटना सहित Bihar में आंधी चलेगी और बारिश हो सकती है। 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी भी चलेगी। कहीं-कहीं ठनका भी गिर सकता है।

Weather विभाग पटना के अनुसार निसर्ग दक्षिण-पश्चिम की तरफ बिहार से प्रवेश करेगा। इसलिए दक्षिण-पश्चिम Bihar के जिलों बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद तेज आंधी के साथ बारिश होगी। हालांकि Bihar में इसका असर हवा के कम दबाव वाले क्षेत्र के रूप में होगा, जिससे यह काफी कमजोर रहेगा और उत्तर-पूर्व Bihar के जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया होते हुए पूर्व की ओर निकल जाएगा। इसके अलावा इलाहाबाद, फैजाबाद के ऊपर से एक चक्रवातीय हवा का क्षेत्र बना हुआ है, जिसे बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है। इसके कारण उत्तर-पश्चिम Bihar के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज के जिलों में भी गुरुवार की रात से शुक्रवार सुबह तक बारिश की संभावना बन रही है। एक-दो जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

छाये रहे बादल, पटना में हुई बूंदाबांदी
बुधवार को पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में दोपहर बाद से ही बादल छा गए। कई जगह बारिश हुई। पटना में भी दोपहर बाद बूंदाबांदी हुई। हालांकि यह तूफान निसर्ग के कारण नहीं बल्कि Bihar के ऊपर से एक ट्रफलाइन बनने के कारण हुआ है। वैसे भी अभी प्री मानसून का मौसम चल रहा है और पिछले कई दिनों से विभिन्न जिलों में बादल छा रहे हैं और कुछ-कुछ जगहों पर बारिश भी हो रही है।

सामान्य से कम है तापमान
बादल छाये रहने और हल्की बारिश के कारण पटना, गया सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान सामान्य से लगतार नीचे चल रहा है। बुधवार को भी पटना का दिन का तापमान 35.4 डिग्री रहा जो सामान्य से तीन डिग्री तक कम है। वहीं गया में भी लगभग चार डिग्री तापमान कम रहा।

आज चार शहरों में यह स्थिति रहेगी


पटना – बादल छायेंगे, बारिश हो सकती है
गया– बादल छाने के साथ आंधी चलेगी, बारिश की संभावना, ठनका भी गिर सकता है
भागलपुर – बादल छायेंगे, गरज-चकक के साथ बारिश की संभावना
पूर्णिया -बादल रहेंगे, आंधी के साथ बारिश हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1