सीनेट में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई सीनेट में शुरू हो गई है। सीनेट में सांसदों ने शपथ ली solemn oath कि वह इस मामले में निष्पक्ष फैसला लेंगे। SC के प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट Supreme Court Chief Justice John Roberts ने सीनेटरों को निष्पक्ष फैसला करने को लेकर शपथ दिलाई। इस प्रक्रिया के दौरान 99 सांसद मौजूद थे जबकि एक गैरहाजिर था।

रिपब्लिक सीनेटर जेम्स इनहोफ Republican James Inhofe शपथ लेने नहीं पहुंचे। इसके पीछे पारिवारिक कारण बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वे मंगलवार तक सीनेट में मौजूद होंगे। माना जा रहा है कि उनकी मौजूदगी के बाद उन्हें शपथ दिलाई जाएगी। सीनेटरों के शपथ लेने के बाद सीनेट को 21 जनवरी दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सीनेट में इस बात का फैसला होना है कि अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति को पद से हटाया जाए या नहीं।

ट्रंप पिछले कई महीनों से महाभियोग की प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने सुनवाई की शुरुआत को फर्जी बता दिया है। उन्होंने ओवल ऑफिस Oval Office में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि यह बहुत जल्द खत्म हो जाएगी। उन्‍होंने आरोप लगाया कि यह कार्यवाही पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि मुझे एक फर्जी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा क्‍योंकि विपक्षी डेमोक्रेट चुनाव जीतने की कोशिशों में लगे हैं।

अमेरिका के इतिहास में 3 बार सीनेट चैंबर SC के मुख्‍य न्‍यायाधीश की अध्यक्षता में महाभियोग की प्रक्रिया हुई है। बीते 18 दिसंबर को डेमोक्रेट के बहुमत वाली प्रतिनिधि सभा में TRUMP के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही हुई थी। अब यह प्रस्‍ताव सीनेट के समक्ष आया है जहां उनके बरी होने की संभावना है। सीनेट में रिपब्लिक सदस्यों की संख्या ज्यादा है। TRUMP को राष्ट्रपति पद से हटाने के लिए दो तिहाई बहुमत की दरकार होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1