यूपी: परिवार कल्याण विभाग 29 अगस्त को मनाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

उत्तर प्रदेश सवास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 29 अगस्त को बच्चों में कृमि संक्रमण से जुड़े जन स्वास्थ्य समस्या से बचाव के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, यूपी स्टेट मेडिकल फैक्लटी, स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य विभागों के संगठित प्रयासों और एविडेंस एक्शन के सहयोग से संचालित किया जाएगा।

भारत में कृमि संक्रमण एक जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में उभर रहा है। ज्यादातर ऐसा देखा गया है कि कृमि संक्रमण का बच्चों के स्वास्थ्य और समग्र विकास पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। WHO के अनुसार भारत में 5 से 14 साल तक की उम्र के 22 करोड़ से भी अधिक बच्चों को कृमि संक्रमण का खतरा है। कृमि संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए अल्बेंडाजॉल (400 मि.ग्रा) दवाई का सेवन एक सुरक्षित, लाभदायक एवं प्रभावी उपाय है।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस उत्तर प्रदेश के चयनित 57 जनपदों के सभी सरकारी व निजी स्कूलों, आईटीआई, पालीटेक्निक एवं पैरामेडिकल संस्थाओं और स्कूल न जाने वाले बच्चों को कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाऐगा ताकि राज्य के सभी बच्चों को कृमि मुक्ति के उपचार का लाभ मिल सके। स्कूल न जाने वाले बच्चों को आशा द्वारा आंगनवाडी केन्द्र पर कृमि नियंत्रण की दवाई खाने के लिए आने को प्रेरित किया जाएगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूलों एवं अन्य के शैक्षिणिक संस्थाओं में पूर्ण उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु विशेष प्रयास किए जाए, जिससे बच्चों का कवरेज अधिक संभव हो सके।
दिवस की तैयारी के लिए भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार बच्चों को दवा खिलाने के लिए 1.92 लाख, शि़क्षकों और 1.35 लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं 1.25 लाख, आशाओं और 16379 ए.एन.एम. को प्रशिक्षित किया गया है। बता दें कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सभी बच्चों और किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बन्धी स्थिति और संज्ञानात्मक विकास तथा जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए उन्हें कृमि मुक्त करना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1