Truke Fit Pro वायरलेस ईयरफोन भारत में लॉन्च, इन ईयरबड्स से होगा मुकाबला

नई दिल्ली- Truke Fit Pro True वायरलेस ईयरफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 999 रुपए है। नई अफोर्डेबल डिवाइस ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर इसकी बिक्री 6 जुलाई से शुरू हो गई है। भारत मे इसका मुकाबला Redmi Earbuds S और Realme Buds Q ईयरबड्स से होगा। ईयरफोन तीन ट्रेंडी कलर ऑप्शन ब्लैक, ग्रीन और ब्लू में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। Truke Fit pro ईयरबड्स को ज़्यादा से ज़्यादा आराम देने के लिए एर्गोनोमिक रूप से डिजाइन किया गया है। ईयरबड्स में 500mAh का चार्जिंग केस मिलेगा। कंपनी की तरफ से दावा किया गया। कि चार्जिंग केस के साथ ईयरबड्स 24 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक मिलेगा। वहीं ईयरफोन को फास्ट चार्जिंग की मदद से मात्र 15 मिनट की चार्ज करके एक घंटे तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए ईयरबड्स में USB टाइप-सी चार्जिंग, ब्लूटूथ 5.0 ऑफर किया जा रहा है। और अपने 13mm डायनेमिक ड्राइवर से बेहतरीन साउंड जनरेट करता है। कंपी की मानें, तो 1000 रुपए के कम प्राइस प्वाइंट वाले यह बाकी ईयरफोन के मुकाबले Truke Fit Pro True कहीं बेहतर हैं।

True Fit Pro में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट ऑफर किया जा रहा है, जो एंड्रॉइड के साथ ही iOS दोनों तरह की डिवाइस को सपोर्ट करेगा। Truke Fit pro के संस्थापक और CEO पंकज उपाध्याय ने कहा कि Truke वायरलेस ईयरफ़ोन और साउंड एक्सेसरीज़ की बेहतरीन रेंज बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो किफ़ायती रेंज में प्रीमियम गुणवत्ता, विश्वसनीयता, पहनने में आराम और टिकाउपन देने में ध्यान देता है। हमारे नए Truke Fit pro को एक किफायती, उच्च तकनीक वाले विकल्प के रूप में डिजाइन किया गया है, जो अपने सेगमेंट में हाई-रेंज प्रोडक्ट की तरह ही सुनने का अनुभव देता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1