जानिए क्या कहती है आपकी राशि…

मेष- आज के दिन काम में इच्छानुसार सफलता मिलने में भी संदेह है। दोपहर बाद स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा। घर या घर के आस-पास कहीं धार्मिक कार्यक्रम हो तो आपको उसमें जरूर हिस्सा लेना चाहिए और धार्मिक कार्यों में कुछ श्रमदान भी करना उपयुक्त रहेगा।

वृष- आज के दिन समाज में आपका स्तर ऊंचा उठेगा और ज्ञानी व अच्छे लोगों से मिलने का मौका मिल सकता है। व्यापारिक परियोजना अथवा प्रोपर्टी में निवेश करने की सोच रहें हो तो समय इसके अनुकूल चल रहा है। विद्यार्थियों को करियर में अच्छे मौके मिलेंगे । सेहत की बात करें तो दवाओं का प्रयोग करने से पहले उसकी एक्सपॉयरी डेट अवश्य देख लें।

मिथुन- आज के दिन व्यापारियों की बात करें तो धन प्राप्ति आसार दिख रहे हैं। मेहनत का फल आपको अवश्य मिलने वाला है। यदि आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है तो उसके मिलने की संभावनाएं भी प्रबल है। हेल्थ में जिन लोगों को कफ संबंधित दिक्कत रहती है वह अधिक ठंडी चीजों के सेवन से बचें, साथ ही अपने क्रोध में नियंत्रण रखना बेहतर होगा।

कर्क- आज के दिन अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा नहीं तो आपके सगे-संबंधियों में संवादहीनता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जो लोग व्यापार करते है उनको सरकारी अधिकारियों के साथ नोक-झोंक की स्थिति बने तो उसमें उलझना नहीं चाहिए क्योंकि विवाद होने पर आपका ही नुकसान होगा।

सिंह- आज के दिन बिजनेस की बात करें तो आपके द्वारा मेहनत का फल इस समय मिलने की प्रबल संभावनाएं बनी हुई है, इसलिए मेहनत करने में कोई कसर न छोड़े। व्यापार को बढ़ाने के प्रयास करते रहना चाहिए। स्वास्थ्य की दृष्टि से हृदय रोगियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है, साथ ही अधिक हाईपर होने से बचना चाहिए।

कन्या- आज का दिन आपका आध्यात्मिक और बौद्धिक कार्यों में बितेगा। मीडिया से जुड़े लोगों के लिए दिन अवसरकारी है। व्यापारी वर्ग आज कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं या उनकी कोई बड़ी डील पक्की हो सकती है। वहीं दूसरी ओर टैक्स से संबंधित चीजों पर सावधानी रखें, अन्यथा अर्थदण्ड मिल सकता है। सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

तुला- आज के दिन न दुख में दुखी और न सुख में सुखी रहना है। व्यापार का काम करने वाले लोग अधिक माल न खरीदें, आपको नुकसान हो सकता है। युवा वर्ग की कलात्मक कार्यों में विशेष रूचि रहेगी आपका अच्छा प्रदर्शन लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा। स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आप अधिक मात्रा में चिकनाई खाते हैं तो अब बंद कर दें, क्योंकि ग्रहों की स्थिति कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने का संकेत दे रही हैं।

वृश्चिक- आज के दिन समय पर भोजन करें और समय पर ही सोए, क्योंकि अधिक तनाव व भागा दौड़ी स्वास्थ्य के लिए ठीक नही। पूर्व में किये गये प्रयासों का शानदार परिणाम मिलेगा। कारोबार में इच्छित सफलता मिलेगी वहीं दूसरी ओर नया व्यापार शुरू करने के लिये दिन बेहरतीन रहेगा। सेहत में यदि कोई चोट व इंफेक्शन है तो आज उसमें सूजन भी हो सकती है।

धनु- आज का दिन कलात्मक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए अच्छा है। हो सकता है कि आपके काम का अभी मोल न मिले लेकिन भविष्य में आपकी प्रतिभा अनमोल होगी इसलिए काम पर ही फोकस करें दाम पर नहीं। व्यापार में कुछ नकारात्मक परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। सोचा-समझा मुनाफा हाथ से निकलता दिख रहा है। स्वास्थ्य की दृष्टि से अधिक मिर्च-मसाले के भोजन का सेवन करने पर चेस्ट व पेट में जलन हो सकती है।

मकर- आज के दिन दूसरों के विवाद में खुद को इन्वॉल्व न करें नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। शिक्षा और कंसल्टेंसी से जुड़े लोगों का दिन बेहद शानदार रहने वाला है। नये बिजनेस में कुछ समझौते हो सकते हैं। कारोबार का विस्तार करने में आसानी होगी। स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है। अगर आपका पहले से इलाज चल रहा हो तो दवां नियमित समय से लें वरना दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

कुम्भ- आज का दिन पूरी तरह से आपके पक्ष में रहेगा, और सभी लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। अपनी छुपी प्रतिभा का विस्तार करना चाहिए। राजनीति से जुड़े लोगों के लिये दिन अनुकूल है। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। जो व्यापारी काफी लंबे समय से किसी प्रोजेक्ट को लांच करने का प्रयास कर रहें हैं। उनको आज उस प्रोजेक्ट से जुड़े शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं।

मीन – आज के दिन अधिक समय खराब होने की आशंका है। व्यापार से जुड़े लोगों के लिये भी समय शुभ है वहीं दूसरी ओर खुदरा व्यापारी एक बात का ध्यान रखें कि अनावश्यक गतिविधियों के लिये अपनी प्रतिष्ठा को दांव पर न लगायें। छात्रों को पढ़ाई में थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा। सेहत की बात करें तो कमर दर्द रहने वाला है इसलिए अधिक झुक कर कार्य न करें। चोट-चपेट के प्रति सचेत रहते हुए ऊंची जगह खड़े होने से बचें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1