अब TMC, BSP के सांसदों ने भी की EVM की तारीफ, स्थानीय चुनाव में भी इस्तेमाल की सिफारिश

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की विश्वसनीयता पर पिछले कई चुनावों में कुछ पार्टियों ने जोरशोर सवाल उठाए। चुनावों में हार के बाद कई गैर एनडीए दलों ने कहा कि EVM में गड़बड़ी है और कोई भी बटन दबाने से वोट BJP को ही जाता है। संदेह इतना बढ़ा कि 2019 में लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से कराने की डिमांड की गई। अब एक संसदीय समिति ने EVM में गड़बड़ी की आशंका को खारिज किया है, दिलचस्प यह है कि इस समिति में तृणमूल कांग्रेस और BSP जैसे दलों के सांसद भी शामिल हैं।

कार्मिक, जन शिकायत, कानून और न्याय विभाग से जुड़ी समिति ने अपनी रिपोर्ट को शुक्रवार को राज्य सभा में रखा। अवैध वोटों को खत्म करने और बैलेट पेपर से जुड़े विलंब और गलतियों को दूर करने को लेकर EVM की तारीफ की गई है। इतना ही नहीं TMC और BSP के सांसदों वाली इस समिति ने स्थानीय निकाय चुनावों में भी EVM के इस्तेमाल का प्रस्ताव रखा है। संसदीय समिति ने राज्य निर्वाचन आयोगों को को सुझाव दिया है कि मतदाताओं की सुविधा के लिए स्थानीय निकायों के चुनाव भी EVMs और VVPATs के जरिए कराए जाएं। रिपोर्ट की सिफारिश पर किसी विपक्षी दलों के किसी सांसद ने असहमति नहीं जाहिर की है।

समिति के चेयरमैन BJP के सांसद भूपेंद्र यादव हैं। समिति में तृणमूल कांग्रेस और BSP के सांसद भी शामिल हैं, जिन्होंने पहले बैलेट पेपर सिस्टम में वापसी की मांग की थी। अब उन्होंने कहा है कि EVM ने ना केवल निर्वाचन प्रक्रिया को सरल किया है, बल्कि वोटों की गिनती में तेज हुई है और मतदाताओं के लिए भी सुविधाजनक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि EVM के साथ वोटर वेरिफाइबल पेपर ऑडिट ट्रायल (VVPAT) ने मतदाताओं के विश्वास को मजबूत किया है और निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ी है। समिति ने यह भी कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी बैलेट पेपर सिस्टम से चुनाव की मांग वाली याचिका को खारिज करके EVM और VVPAT से चुनाव को स्वीकार किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1