MP: जबलपुर में पहली बार हुआ तोप का परीक्षण

मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार को पहली बार तोप का परीक्षण हुआ। खमरिया की फायरिंग रेंज में सारंग गन का परीक्षण किया गया। सारंग गन की क्षमता 30 किमी से ज्यादा है, परीक्षण में 4 फायर किए गए, जिसमें 15 डिग्री, फिर 0 डिग्री, फिर 15 डिग्री पर फायर हुए। अब यह गन सेना को सौंपी जाएगी। सेना के अधिकारियों ने बताया कि लांग प्रूफ रेंज एलपीआर खमरिया में अपग्रेड सारंग तोप का पहला परीक्षण किया गया है। एलपीआर कमांडेंट निश्चय राऊत के नेतृत्व मे वीएफजे और जीसीएफ मे बनी सारंग तोप का परीक्षण किया। तोप की मारक क्षमता 27 किलोमीटर से बड़कर 39 किलोमीटर की गई है।

बैतूल में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री, ग्वाालियर में 7.7 डिग्री, इंदौर में 12.6 डिग्री, भोपाल में 11.4 डिग्री, धार में 9.2 डिग्री, पचमढ़ी में 9.6 डिग्री, राजगढ़ में 9.4 डिग्री, शाजापुर में 9.6 डिग्री और उज्जैन में 9.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। पूर्वी मध्य प्रदेश के इलाकों में जबलपुर में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं दमोह में 8.5 डिग्री, खजुराहो में 7 डिग्री, छिंदवाड़ा में 10.5 डिग्री, रीवा में 6 डिग्री, नौगांव में 7.8 डिग्री, सतना में 8 डिग्री, सागर में 9.8 डिग्री, सीधी में 6 डिग्री, टीकमगढ़ में 8.4 डिग्री रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1