अहमदाबाद और मुंबई के बीच भी दौड़ेगी तेजस, जानिए खूबियां

भारत की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) अब अहमदाबाद और मुंबई (Ahmedabad-Mumbai) के बीच की दौड़ने को तैयार है। रेलमंत्री पीयूष गोयल (Rail Minister Piyush Goyal) और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) की मौजूदगी में अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस को अहमदाबाद से रवाना किया गया। बता दें कि आम यात्रियों के लिए ये तेजस 19 जनवरी से चलेगी।तेजस में यात्रियों के लिए कई सारी सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है, जैसे मोबाइल चार्जिंग, वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरा, कॉफी मशीन, एलसीडी स्क्रीन। अहमदाबाद और मुंबई के बीच तेजस एक्सप्रेस रास्ते में सिर्फ सूरत और वडोदरा में रुकेगी।

IRCTC की तरफ से ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है, तेजस में कुल 758 सीटें हैं, जिनमें 56 सीटें एग्जिक्यूटिव क्लास (Executive class) की और बाकी सीटें एसी चेयर क्लास (AC Chair Car) की हैं। तेजस की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।

तेजस एक्सप्रेस मुंबई-अहमदाबाद रूट पर यात्रियों के लिए 19 जनवरी से सुबह 06.40 बजे अहमदाबाद से चलेगी और दोपहर 01 बजट 10 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन मुंबई सेंट्रल से दोपहर बाद 3 बजकर 40 मिनट पर चलेगी और रात 9 बजकर 55 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1