‘लालटेन’ को कैसे भूल गए PM! लालू के ‘लाल’ ने दिलाया याद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज फिर देशवासियों को संबोधित किया। Corona महामारी से जुड़े अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने 5 अप्रैल रात 9 बजे लोगों ने अपने घरों की लाइटें बंद कर बालकनी और दरवाजों पर दीया जलाने की बात कही है…मोमबत्ती जलाने को कहा है…मोबाइल की टार्च जलाने की सलाह दी है…लेकिन लालटेन के बारे में कुछ नहीं कहा। आखिर लालटेन भी तो जलाई जा सकती है। अब प्रधानमंत्री भूल गए या फिर जानबूझ कर लालटेन को नजरअंदाज कर गए…पता नहीं! लेकिन बिहार वाले लालू के लाल को पीएम मोदी द्वारा लालटेन को #Understimate करना बर्दाश्त नहीं हुआ। संबोधन खत्म होते ही तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री की भूल में सुधार करते हुए ट्वीटर संभाल लिया। #मोमबत्ती

तेज प्रताप ने ट्वीट किया, वैसे आप लालटेन भी जला सकते है! इस ट्वीट के साथ तेज प्रताप ने #9baje9minute का इस्तेमाल किया है, जो ट्रेंड कर रहा है।


वैसे राष्ट्रीय जनता दल नेता तेज प्रताप यादव ने सही ही कहा है। दीपक, मोमबत्ती और लालटेन में ज्यादा अंतर ही कहां है! अलबत्ता लालटेन तो और भी ज्यादा मुफीद है। लालटेन की रोशनी को न तो हवा बुझा सकती है। न ही उसकी लौ तक कोरोना की आंच ही पहुंच सकती है। समझ में नहीं आता कि आखिर कैसे प्रधानमंत्री लालटेन को भूल गए! क्या इसलिए कि लालटेन तेज प्रताप यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का चुनाव चिन्ह है!

बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव भी हैं। ऐसे में तेज प्रताप के ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ Corona भी बिहार में भी प्रभाव दिखा रहा है। अब तक 29 मामले सामने आ चुके हैं। एक Corona पीड़ित की मौत भी हो चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1