दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ करने से महज़ 2 विकेट दूर इंडियन ब्रिगेड

रांची में खेले जा रहें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारत जीत की दहलीज पर पहुंच चुका है । जहा दक्षिण अफ्रीका 132 रन पर 8 विकेट गवां चुकी है । टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 497 रन का बड़ा स्कोर बनाकर घोषित कर दी । जवाब में दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में सिर्फ 162 रनों पर पूरी टीम वापस लौट गयी । पहली पारी के आधार पर भारत को 335 रनों की बड़ी बढ़त मिली ।

दक्षिण अफ्रीकन टीम फॉलोऑन नहीं बचा पाई, जिसके बाद उन्हें फिर से बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरना पड़ा । फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में तीसरे दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट गंवा कर महज़ 132 रन बनाए हैं । थ्यूनिस डि ब्रुइन (30 रन) और एनरिक नोर्टिजे (5 रन) क्रीज पर मौजूद हैं । दक्षिण अफ्रीका अभी भी टीम इंडिया से 203 रन पीछे है, जबकि भारत को जीत के लिए सिर्फ दो विकेट की जरुरत है ।

दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका के लिए स्थिति कुछ ख़ास नहीं बदली और विकेटों का पतन होता चला गया । क्विंटन डि कॉक (5) को उमेश यादव ने बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया । इसके बाद मोहम्मद शमी ने पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले जुबैर हमजा को खाता खोले बिना आउट कर मेहमान टीमको दूसरा झटका दे दिया । कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी शमी का शिकार बने और 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए । शमी ने टेम्बा बावूमा को भी बिना खाता खोले वापस लौटा दिया । ऋद्धिमान साहा ने शमी की गेंद पर बावूमा का शानदार कैच पकड़ा । डीन एल्गर को उमेश यादव की एक गेंद हेलमेट पर भी जा लगी जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1