टीसीएस ने अमेरिका में 5 सालों में 20 हजार से ज्‍यादा लोगों को नौकरियों पर रखा

भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने पिछले 5 वर्षों में अमेरिका में 20,000 से अधिक कर्मचारियों को काम पर रखा है। कंपनी ने 2019-20 की सालाना रिपोर्ट में यह कहा है। कंपनी ने कहा कि इससे कार्य वीजा पर उसकी निर्भरता कम हुई है और कारोबार का जोखिम भी कम हुआ है।


TCS के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं वैश्विक प्रमुख (मानव संसाधन) मिलिंद लक्कड़ ने कहा, “हमारा वितरण मॉडल पिछले कुछ वर्षों में विकसित हुआ है। हमने अमेरिका में पिछले 5 वर्षों में 20,000 से अधिक कर्मचारियों को काम पर रखा है। हर साल हम सैकड़ों नए इंजीनियरिंग स्नातकों को नियुक्त करते हैं और उन्हें नयी तकनीकों पर प्रशिक्षित करते हैं।”

कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, 2019-20 में उसके 1,56,949 करोड़ रुपये के कुल राजस्व में अमेरिका का योगदान 52.2 प्रतिशत रहा। यूरोप ने राजस्व में 30.6 प्रतिशत योगदान दिया। भारत और ”अन्य” क्षेत्रों ने क्रमशः 5.7 प्रतिशत और 11.5 प्रतिशत का योगदान दिया।

TCS के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एवं प्रबंध निदेशक (MD) राजेश गोपीनाथन ने वार्षिक रिपोर्ट में अपने संदेश में कहा कि सिक्योर बॉर्डरलेस वर्कस्पेसेज से TCS के उपभोक्ताओं को जीवन की बेहतर गुणवत्ता का आनंद लेने में मदद मिलती है। यह सेवा वितरण को अधिक लचीला बनाता है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता इस मॉडल के साथ सहज हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1