बरेली पुलिस पर हमला करने के बाद भागे उपद्रवियों का इलाज, पुलिस ने जमकर तोड़ा

Coronavirus के संक्रमण के बीच में भी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तब्लीगी जमात में शामिल लोगों की उत्तर प्रदेश में तलाश तेज है। CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हो रही इनकी तलाश के बीच में आज दोपहर में बरेली में पुलिस पर हमला बोला गया। जमातियों के एक जगह पर एकत्र होने की सूचना पर पहुंचे 2 सिपाहियों को पीटने के बाद करीब 200 लोग एकत्र हो गए और पुलिस चौकी फूंकने का प्रयास किया गया। जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। इस घटना के बाद से गांव PAC समेत भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। गांव में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।

बरेली के इज्जत नगर क्षेत्र के गांव करमपुर चौधरी में तब्लीगी जमात से जुड़े लोग होने की सूचना पर दिन में करीब एक बजे 2 सिपाही पहुंचे थे। यहां यह दोनों सिपाही तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों की जानकारी कर रहे थे। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने कोई भी जानकारी देने से इनकार करने के बाद सिपाहियों से हाथापाई की। इसके बाद भी दोनों सिपाही वहां से 2 लोगों को लेकर पुलिस बैरियर वन चौकी ले आए। दो लोगों को ले जाने की सूचना पर दोपहर करीब 3 बजे ग्राम प्रधान तसब्बुर खान के नेतृत्व में करीब 200 लोग चौकी पर पहुंच गए और चौकी जलाने का प्रयास किया। इसकी सूचना पर CO तृतीय IPS अधिकारी अभिषेक वर्मा मौके पर पहुंचे तो उनसे भी हाथापाई की गई। इसके बाद में पुलिस ने लाठियां चला कर भीड़ को भगाया।

इस दौरान मौके से 14 लोगों को पकड़ लिया गया है। गांव व चौकी पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है। बवाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है। यह सभी लोग तब्लीगी जमात के नहीं हैं मगर उन लोगों को तलाशने की बात पर हमलावर हो गए। हमले में IPS अभिषेक वर्मा के पैर में चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस ने 40-50 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अब सभी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1