सुशांत सिंह राजपूत की क्या कहती है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ?

बॉलीवुड एक्टर Sushant Singh Rajput की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस जांच कर रही है। Sushant के निधन के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री कुछ लोगों और उनके फैन्स का यह दावा है कि Sushant काफी भेदभाव और खेमेबाजी के शिकार हुए थे जिसके कारण वह डिप्रेशन में आ गए और उन्होंने आत्महत्या कर ली। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी अफवाहें चल रही हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि Sushant Singh Rajput ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनकी हत्या हुई थी। तो आइए, जानते हैं पुलिस, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट्स के आधार पर इन दावों में कितनी सच्चाई है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट क्या कहती है?
Sushant Singh Rajput की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ लिखा है कि उनकी मौत दम घुटने के कारण हुई है। मुंबई पुलिस ने इसकी पुष्टि भी की है। फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के किसी भी मामले में यह सामान्य होता है कि मौत दम घुटने के कारण ही होती है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी भी तरह के स्ट्रगल या गला दबाकर मारे जाने का जिक्र नहीं किया गया है। इसलिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर यह दावा खारिज हो जाता है कि सुशांत की हत्या हुई थी।


कमरे में स्टूल क्यों नहीं था?
कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि Sushant ने जिस कमरे में आत्महत्या की थी उस कमरे में कोई स्टूल या कुर्सी जैसी ऊंचा प्लैटफॉर्म नहीं पाया गया है जिसपर चढ़कर आत्महत्या की जाए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि Sushant के कमरे में कोई स्टूल नहीं पाया गया है लेकिन उनके बिस्तर की ऊंचाई और Sushant की हाइट इसके लिए काफी थी कि वह पंखे की रॉड में फंदा लगा सकें। मेडिकल और फरेंसिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि कई मामलों में ऐसा देखा गया है जबकि मरने वाले के पैरों और जिस प्लैटफॉर्म पर चढ़कर फांसी लगाई जाती है, उनके बीच काफी कम अंतर होता है लेकिन फिर भी मौत हो जाती है। माना जा रहा है कि Sushant की आत्महत्या के मामले में भी ऐसा ही हुआ है।

दरवाजा बाहर से बंद किया गया था?


सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि Sushant की हत्या करने के बाद दरवाजा बाहर से बंद किया गया था। इस मामले में पुलिस ने Sushant के उस कमरे की चाबी बनाने वाले के बयान भी दर्ज किए हैं। चाबी बनाने वाले ने पुलिस को साफ कहा है कि Sushant का दरवाजा अंदर से लॉक किया गया था। उसने अपने बयान में कहा है कि Sushant के कमरे के दरवाजे को बाहर से धक्का देकर खोलने की कोशिश जरूर की गई थी लेकिन उस दरवाजे के लॉक के साथ किसी तरह की न तो छेड़छाड़ की गई थी और न ही उसे बाहर से बंद किया गया था।


सुशांत के गले पर बने निशान पर उठ रहे हैं सवाल
Sushant Singh Rajput की आत्महत्या के बाद से ही उनके पार्थिव शरीर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है जिसमें उनके गले पर लाल रंग का गहरा निशान दिख रहा है। लोग दावा कर रहे हैं कि यह निशान गला घोंटने के कारण बना है न कि फांसी लगाने के कारण। पुलिस सूत्रों के मुताबिक Sushant ने एक हरे रंग के कपड़े से फांसी लगाई थी। फरेंसिक एक्सपर्ट्स का ऐसा कहना है कि फांसी के समय Sushant के गले में ब्लड क्लॉटिंग हुई होगी जिसके कारण यह गहरा लाल निशान बन गया। सबसे बड़ी बात अगर किसी को गला दबा कर मारा जाता है तो गले पर O शेप का निशान बनता है लेकिन Sushant Singh Rajput की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ है कि उनके गले पर कुछ U या V शेप का निशान बना था जोकि फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर ही बनता है।

सोशल मीडिया पर Sushant की मौत को हत्या ठहराने वाले दावे झूठे साबित होते हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, फरेंसिक एक्सपर्ट, चाबी बनाने वाले के बयानों से साफ है कि सुशांत ने आत्महत्या ही की थी। मुंबई पुलिस का भी ऐसा ही मानना है कि Sushant ने आत्महत्या की थी और इसीलिए उनकी मौत की जांच हत्या नहीं बल्कि प्रफेशनल राइवलरी, डिप्रेशन और पर्सनल लाइफ के ऐंगल से की जा रही है। सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे फर्जी हैं इन पर ध्यान न दें तो बेहतर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1