मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने से रोकने पर पुलिस पर पथराव

कर्नाटक के हुबली शहर में शुक्रवार को मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने से मना करने पर लोगों ने पुलिस पर भारी पथराव किया। हमले में 4 पुलिसकर्मी जख्‍मी हो गए हैं। मंतूर (Mantur) इलाके में स्थित मस्जिद के समीप हुई इस घटना पर हुबली धारवाड़ (Hubli Dharwad) पुलिस कमिश्‍नर आर. दिलिप ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उल्‍लेखनीय है कि Coronavirus को फैलने से रोकने के लिए देशभर में Lockdown लगाया गया है। लोगों से मंदिरों, मस्जिदों और गिरजाघरों में सामूहिक रूप से जमा नहीं होने की सलाह जारी की गई है। बावजूद कुछ लोग Lockdown के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

बीते दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के पश्चिमी निजामुद्दीन क्षेत्र में तब्लीगी जमात का एक जमावड़ा हुआ था। इसमें शामिल हुए कई तब्‍लीगियों में Coronavirus की पुष्टि हुई है। इसके बाद देशभर में प्रशासन एक जगह होने वाले जमावड़ों को लेकर खास सतर्कता बरत रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पिछले दो दिनों में 14 राज्यों में तब्लीगी जमात के जमावड़े से जुड़े 647 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

प्रशासन जगह जगह तब्‍लीगियों की धरपकड़ में जुटा है लेकिन लोगों की भीड़ इस काम में बाधा बन रही है। अब तक देशभर में कई जगहों पर पुलिस पर पथराव करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इंदौर के टाटपट्टी बाखल में बीते बुधवार कोरोना संक्रमितों की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर भी स्‍थानीय लोगों ने पथराव कर दिया। यही नहीं मुजफ्फरपुर में बीते दिनों 11 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर भीड़ ने हमला बोल दिया था। यूपी के सहारनपुर के जमालपुर गांव में मंगलवार को मस्जिद के बाहर जमा भीड़ को पुलिस ने हटने के लिए कहा तो भीड़ मारपीट पर उतारू हो गई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1