CAA के समर्थन में PM को एक करोड़ पोस्ट कार्ड भेजेगी प्रदेश BJP

CAA के लिए PM नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने को अब प्रदेश BJP की ओर से राज्यवासियों को पोस्ट कार्ड मुहैया कराया जाएगा। जिस पर राज्य के लोग PM नरेंद्र मोदी को इस कानून के लिए धन्यवाद देने के साथ ही अपने विचार भी व्यक्त करेंगे। साथ ही बताया गया कि इस कानून के समर्थन में प्रदेश BJP की ओर से प्रधानमंत्री को एक करोड़ पत्र भेजने की योजना है और नववर्ष के शुरुआत से ही प्रदेश पार्टी इकाई के नेता इसको ले सक्रिय हो जाएंगे।

दरअसल, गत सोमवार को CAA के समर्थन में निकले BJP के अभिनंदन यात्रा में शामिल होने को कोलकाता आए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य के शीर्ष नेताओं संग बैठक की, जिसमें उन्हें सलाह दी कि वे इस कानून के समर्थन को जनता के बीच जाए और बूथ स्तर तक प्रचार को हर घर को कवर करने की कोशिश करें, ताकि राज्य का हर नागरिक इस कानून के बारे में जान सके। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बैठक में प्रदेश BJP के महासचिवों के अलावा पर्यवेक्षक अरविंद मेनन भी मौजूद रहे। इतना ही नहीं नड्डा ने कहा कि राज्य के लोग इस कानून के पक्ष है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीएए के खिलाफ दुष्प्रचार कर वोट बैंक की सियासत कर रही हैं। ऐसे में उन्होंने आगामी रणनीति तैयार करते हुए सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस को घेरने के साथ ही जनता तक कानून में उल्लेखित बातों को पहुंचाने को पोस्ट कार्ड वितरण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने की योजना बनाई है। जिसके तहत राज्यवासी मोदी को पत्र भेज इस कानून का समर्थन करने के साथ ही अपने विचार भी व्यक्त करेंगे।

इस संबंध में प्रदेश BJP के महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि CM ममता बनर्जी बंगाली हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता देने के खिलाफ हैं और यही कारण है कि हम अभियान चला राज्य के लोगों के बीच जाएंगे। वहीं इस कानून के विरोध में देश भर में जारी प्रदर्शन के बीच प्रदेश BJP उपाध्यक्ष चंद्र कुमार बोस ने ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए लिखा कि अगर CAA किसी धर्म से जुड़ा नहीं है तो सिर्फ हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई, पारसी और जैन ही क्यों शामिल हैं। उनकी तरह मुस्लिमों को भी इसमें शामिल क्यों नहीं किया गया। इसे पारदर्शी होना चाहिए।

यदि मुसलमानों को उनके ही देश में सताया नहीं जा रहा है तो वे नहीं आएंगे, इसलिए उन्हें शामिल करने में कोई बुराई नहीं है, हालांकि, यह पूरी तरह से सही नहीं है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में रहने वाले बलोच के बारे में क्या कहना है? पाकिस्तान में अहमदिया के बारे में क्या कहना है? खैर, भाजपा इस कानून के समर्थन में अभियान चला लोगों को पक्ष में करने की कोशिश कर रही है, लेकिन हकीकत यह है कि उसे विपक्ष के साथ ही अपने नेताओं के प्रहार भी झेलने पड़ रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1