सपा सांसद आजम खां के घर नोटिस, पत्नी व दोनों बेटों का भी नाम

इन दिनों सपा सांसद आजम खान और उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। जमीन कब्जा करने के साथ ही बिजली और भैंस चोरी के सात दर्जन से अधिक मामलों में फंसे समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है। आजम खां के साथ राज्यसभा सदस्य उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और दोनों बेटों के खिलाफ जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। रामपुर से पहली बार सांसद आजम खां के घर पर चार नोटिस भेजा गया है।

रामपुर के थाना अजीमनगर से पहुंची पुलिस की टीम ने आजम खां के घर चार नोटिस को चस्पा किया। नोटिस में आजम खां के साथ उनकी पत्नी तथा दोनों पुत्रों के नाम हैं। इनमें स्वार से विधायक आजम अब्दुल्ला का नाम भी है।

जौहर ट्रस्ट से संबंधित मुकदमों में आजम खां के दोनो बेटे, पत्नी और बहन भी नामजद हैं। नोटिस में लिखा है कि सभी लोग दर्ज मुकदमे के मामले में पुलिस के पास अपना पक्ष रखें। कैसे जमीनें खरीदी उनका पूरा लेखा जोखा भी दें ताकि निष्पक्ष तरह से जांच कर कोर्ट को रिपोर्ट भेजी जाए। इनको तीन दिन में सभी नोटिस का जवाब देना है। आजम खां के साथ उनके परिवार के लोग किसानों की जमीन पर कब्जा करने के साथ उनको धमकाने के आरोप में फंसे हैं। आजम खां के खिलाफ मामले की जांच पुलिस के साथ एसआईटी और ईडी कर रही है।
रामपुर में किसानों की जमीन कब्जा करने के मामले में आजम खां के परिवार के लोगों के साथ उनके करीबी पूर्व सीओ आले हसन खां के खिलाफ भी केस दर्ज है।

आजम खां की पत्नी और राज्यसभा सदस्य तंजीम फातिमा के साथ उनके बेटों अजीब एवं अब्दुल्ला आजम को धारा 107 और 91 के तहत नोटिस दिया गया है। इन पर किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करके मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की चारदीवारी के अंदर मिलाने का आरोप है। इसके साथ ही इनके रिसॉर्ट तथा गेस्ट हाउस में बिजली चोरी का मामला सामने आने पर बिजली विभाग ने 30 लाख का जुर्माना ठोंका है। बिजली विभाग ने आजम खां की पत्नी और राज्यसभा सदस्य पर बिजली चोरी के मामले में 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। बिजली विभाग ने फातमा पर 26 लाख 32 हजार 268 रुपए का राजस्व निर्धारण और लगभग 3 लाख 40 हजार का समन शुल्क बतौर जुर्माना ठोंका है। इससे पहले बिजली चोरी का मुकदमा शहर कोतवाली थाने में दर्ज किया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1