सोनपुर मेला हुआ हाईटेक32

सोनपुर मेला में विदेशी पर्यटकों के लिये अत्याधुनिक ढंग से 20 हाईटेक स्विस कॉटेज बनाये गये हैं. स्विस कॉटेज में सुरक्षा के लिये महिला एवं पुरुष पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.

वैशाली: सोनपुर मेला में इन दिनों काफी भव्यता और शानो-शौकत दिखाई पड़ रही है. यहां कई विदेशी मेहमान भी आ रहे हैं. पर्यटन विभाग की ओर से विदेशी पर्यटकों को ठहराने के लिये विशेष व्यवस्था की गई है. इन सबके लिये पर्यटन ग्राम में विशेष स्विस कॉटेज का निर्माण कराया गया है.

सोनपुर हरिहर क्षेत्र मेला में विदेशी पर्यटकों के लिये अत्याधुनिक ढंग से 20 हाईटेक स्विस कॉटेज बनाये गये हैं. इसमें दो बेड, अटैच बाथरूम, गर्म पानी, ठंडा पानी की व्यवस्था, लाइट, झरना, पंखा, बैठने के लिये दो चेयर टेबल के अलावा परिसर में कैंटीन की भी व्यवस्था की गई है. जहां लोग अपनी पसंद के व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं.

महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती
स्विस कॉटेज में सुरक्षा के लिये महिला एवं पुरुष पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. विभाग द्वारा यहां नियुक्त मैनेजर ब्रजेश किशोर सिंह ने बताया कि इस बार कुल 65 विदेशी मेहमान ऑन लाइन के तहत बुकिंग करा चुके हैं. यह पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना है. उन्होंने बताया कि फेज वाइज मेहमान आ रहे हैं. चूंकि यहां कुल 20 ही कॉटेज बनाया हैं जिसमें एक साथ 20 परिवार ही रह सकते हैं.

पर्यटकों को ठहराने के लिये विशेष व्यवस्था
नोडल अधिकारी सुमन की मानें तो प्रथम चरण में अभी तक 21 मेहमान आये हुए थे जबकि दूसरे चरण में 17 नवम्बर को इजरायल से 14 पर्यकों के आने की सूचना है. उन्होंने बताया कि लाखों रूपये खर्च कर स्विस कॉटेज बनाया गया है. सोनपुर मेले में 2014 से ही कॉटेज बनाने का कार्य चल रहा है. पहले यहां फुस का कॉटेज बनता था. लेकिन इस बार इसे राजस्थान से मंगाया गया है जो की वाटर प्रुफ है.

मेले पर अधिकारियों की पैनी नजर
पर्यटन परिसर में बैठने के लिये लॉन की भी व्यवस्था है. यहां महंगे सोफे, कुर्सियां , टेबल लगे हुए हैं. यहा संध्या में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है. विदेशियों को यह कार्यक्रम काफी पसंद आता है. डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसपी हरिकिशोर रॉय, अनुमंडल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय लगातार यहा आकर निरीक्षण कर रहे हैं ताकि यहां आये मेहमानों को कोई परेशानी न हो.

विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी
गौरतलब हैं कि 30 दिन तक चलने वाले इस मेले की शुरूआत 10 नवम्बर को हुई थी. आज पांचवा दिन है. सरकार इस विश्व प्रसिद्ध मेले को सफल बनाने के लिये पूरी तरह से प्रयासरत है. मेला में अभी काफी दिन बचा है. विभाग की नोडल अधिकारी की मानें तो आने वाले दिनों में अभी दर्जनों विदेशी मेहमानों की आने की संभवनाएं हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1