शत्रुघ्न सिन्हा के 73वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें….

बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा जितना अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं उससे कहीं ज्यादा अपने बेबाक अंदाज की वजह से फेमस हैं। अपने डायलॉग और एक्टिंग से सभी को मात देने वाले शत्रुघ्न सिन्हा का आज जन्मदिन है। वह आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। ‘बिहारी बाबू’ के नाम से फेमस शत्रुघ्न का जन्म 9 दिसंबर 1945 को पटना में हुआ था। शत्रुघ्न ऐसे एक्टर में से एक हैं जिनकी परिवारिक पृष्ठभूमि फिल्म जगत से नहीं है। शत्रुघ्न सिन्हा के पिता एक डॉक्टर थे। जिनके 4 बेटे थे। इन चारों भाइयों का नाम दशरथ के बेटों की तरह राम, लखन, भरत और शत्रुघ्न है।

शॉटगन के नाम से फेमस शत्रुघ्न को फिल्मों में पहला ब्रेक देवानंद की फिल्म ‘प्रेम पुजारी’ से मिला जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी मिलिट्री ऑफिसर का रोल प्ले किया था। एक्टर से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि उनके जुड़वां बेटों लव और कुश का नामकरण दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने किया था। शत्रुघ्न ने इसका खुलासा ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर किया।

अपनी दमदार आवाज से लोगों पर अपनी छाप छोड़ने वाले शत्रुघ्न ने पटना साइंस कॉलेज से ग्रेजुएट किया और उसके बाद अपने दोस्त के बताने पर एफटीआईआई से पढ़ाई की। अपने मेहनत और दमदार आवाज की वजह से फिल्मी पर्दे पर सालों तक राज किया। अपने फिल्मी करियर के दौरान शत्रुघ्न ने बॉलीवुड को ‘कालीचरण’, ‘विश्वनाथ’, ‘दोस्ताना’, ‘शान’, ‘क्रांति’, ‘नसीब’ और ‘काला पत्थर’ जैसी फिल्में देकर दर्शकों के दिल अपनी एक अलग जगह बना ली।

सिल्वर स्क्रीन पर रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। लोगों का ये भी कहना है कि ये दोनों एक दूसरे से प्यार भी करते थे। एक बार जब रीना किसी काम से लंदन गई थीं तभी शत्रुघ्न ने चुपके से पूनम से शादी कर ली। वहीं शत्रुघ्न ने एक इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा कि उनकी और रीना के संबंध शादी के बाद भी बरकरार थे।

शत्रुघ्न के तीन भाइयों के नाम पौराणिक राम, लक्ष्मण और भरत के नाम पर रखे गए। शत्रुघ्न जब जुड़वां बेटों के पिता बने तो मनोज कुमार ने बच्चों का नाम लव और कुश रखा। शत्रुघ्न ने कहा, ‘इससे पहले कि मैं और पूनम अपने बेटों का नाम सोच पाते, मनोज कुमार ने बेटों का नाम रख दिया और कहा, ‘रामायण में अब लव-कुश आ गए।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1