पहली बार सेंसक्स 42 हजार के पार, अमेरिका-चीन ट्रेड डील से खुशी का माहौल

अमेरिका और चीन ने पहले चरण के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस खबर से भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजारों में रौनक देखने को मिली है। अगर भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 130 अंक तक मजबूत होकर 42 हजार के स्‍तर को पार कर लिया। बता दें कि ये अब तक का उच्‍चतम स्‍तर है। वहीं बात निफ्टी की करें तो निफ्टी 30 अंक तक की बढ़त के साथ 12,370 अंक पर कारोबार करता दिखा, जो रिकॉर्ड हाई है।

दोपहर 11 बजे के बाद बिकवाली की वजह से सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए। अगर अमेरिकी बाजार की बात करें तो डील के पहले चरण के बाद डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल ऐवरेज(Dow jones industrial average) और एसएंडपी 500 ने रिकॉर्ड बनाया। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 29,030.22 और एसएंडपी 500 भी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 3,289.30 अंक पर बंद हुआ। कुल मिलाकर अमेरिका-चीन के बीत ये समझौता सबके लिए खुशियां लेकर आया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1