इस दिन से शुरू हो रहा है सावन का महीना, जानें सोमवार व्रत की तारीखें

सावन का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है। साल 2020 में सावन के महीने में 5 सोमवार व्रत होंगे. इसबार सावन का महीना सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही खत्म हो रहा है। बता दें आने वाली 6 जुलाई से वर्ष 2020 के सावन मास की शुरुआत हो रही है। उससे पहले ही 5 जुलाई को चंद्र ग्रहण है। हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रावण मास से ही व्रत और पर्वों की शुरुआत भी हो जाती है। इसलिए ही हिन्दू धर्म में, श्रावण मास का विशेष महत्व बताया गया है। खासतौर से भगवान शिव की आराधना और उनकी भक्ति के लिए कई हिन्दू ग्रंथों में भी, इस माह को विशेष महत्व दिया गया है। मान्यता है कि सावन माह अकेला ऐसा महीना होता है, जब शिव भक्त महादेव को खुश कर, बेहद आसानी से उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। sawan Somvar Vrat 2020 When is the month of Sawan starting, dates of Sawan Monday fast

पंचांग अनुसार चैत्र माह से प्रारंभ होने वाले हर वर्ष के, पांचवें महीने में ही श्रावण मास आता है जबकि अंग्रेजी कैलेंडर की मानें तो, हर वर्ष सावन का महीना जुलाई या अगस्त में पड़ता है। भारत में श्रावण मास का आगमन हर वर्ष वर्षा ऋतु के समय ही होता है, जिसके चलते इस समय पृथ्वी पर चारों ओर प्रकृति अपने सुंदर रंग फैलाती दिखाई देती है। इसलिए इस माह के दौरान आप हर तरफ हरियाली ही हरियाली देख सकते हैं। ये माह भगवान शिव को समर्पित होता है, इसलिए इस दौरान पवित्र नदियों में स्नान और भगवान शिव के रुद्राभिषेक का भी विशेष महत्व होता है।

वर्ष 2020 के सावन सोमवार व्रत की तिथियां

पहला सावन सोमवार व्रत- 06 जुलाई, 2020

दूसरा सावन सोमवार व्रत- 13 जुलाई, 2020

तीसरा सावन सोमवार व्रत – 20 जुलाई, 2020

चौथा सावन सोमवार व्रत- 27 जुलाई, 2020

अंतिम सावन सोमवार व्रत- 03 अगस्त, 2020

इन बातों का रखें ध्यान: शिवजी की पूजा में सफेद रंग के फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि भगवान शिवजी को सफेद रंग के फूल सबसे ज्यादा प्रिय हैं। लेकिन उनकी पूजा में केतकी के फूलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि केतकी के फूल चढ़ाने से भगवान शिवजी नाराज होते हैं। इसके अलावा, तुलसी को कभी भी भगवान शिवजी को अर्पित नहीं किया जाता है। वहीं, भगवान शिवजी की पूजा में नारियल का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन शिवलिंग पर कभी भी नारियल के पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि शिवलिंग पर चढ़ाने वाली सारी वस्तुएं निर्मल होनी चाहिए। भगवान शिवजी को हमेशा कांस्य और पितल के बर्तन से जल चढ़ाना चाहिए। sawan Somvar Vrat 2020 When is the month of Sawan starting, dates of Sawan Monday fast

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1