Boxing पर fixing का साया, सरिता देवी ने लगाया आरोप

भारतीय अनुभवी मुक्केबाज सरिता देवी ने OLYMPIC QUALIFIER TRIAL मुकाबलों में बाउट फिक्स किए जाने का आरोप लगाया है। फरवरी में खेले जाने वाले ओलंपिक क्वालिफायर के ट्रायल मुकाबले खेले गए। इसमें एमसी मैरी कॉम ने उनको चुनौती देने वाली निखत जरीन को हराकर अपनी जगह पक्की की। सरीता देवी को यहां हार मिली जिसके बाद उन्होंने मुकाबले को फिक्स किए जाने का आरोप लगाया है।

अर्जुन अवार्ड से सम्मानित मुक्केबाज सरिता देवी ने भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन को एक पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अजय सिंह को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि 60 किलोग्राम भारवर्ग में सिमरनजीत कौर के खिलाफ हुए उनके मुकाबले में ट्रायल सही नहीं था।

सरिता देवी के पत्र के मुताबिक, “मैं दोबारा कह रही हूं, यह बाउट फिक्स किया गया था। मैं साफ तौर से कहना चाहूंगी कि BFI के कार्यकारी निदेशक आरके सचेती, विदेशी कोच राफेल और छोटे लाल यादव वो लोग हैं जो मेरे खिलाफ अक्सर ही साथ मिलकर काम करते हैं। यही वो लोग हैं जिन्होंने आज के इस बाउट को फिक्स किया था।”

आगे सरिता ने कहा, “मैं ऐसी अन्यायपूर्ण चीजें को लंबे समय से सहन करती आ रही हूं लेकिन अब वक्त आ गया है कि मेरे और बाकियों के साथ साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाउं।”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1