संबित पात्रा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की ली क्लास

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित मीडिया कार्यशाला में उनके साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास, व संजय मयूख भी मौजूद हैं। वे चुनाव के मद्देनजर पार्टी प्रवक्ताओं और मीडिया प्रतिनिधियों को नपे-तुले, सधे और पार्टी की रणनीतियों के आधार पर सोच समझकर बयान देने से लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश व कई अन्य जरूरी जानकारियों से अवगत करा रहे हैं। कार्यशाला में बीजेपी के प्रदेश भर से आए मीडिया प्रतिनिधि और कई वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं। उद्घाटन सत्र में मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने मीडिया प्रतिनिधियों के बीच अपनी बातें रखीं। जेबी तुविद ने स्‍वागत भाषण के बाद विषय प्रवेश कराया।

सुबह नौ बजे से प्रदेश कार्यालय में शुरू कार्यशाला में अलग-अलग मीडिया प्रतिनिधियों को आने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जरूरी जानकारियां दी जा रही है। तीसरे सत्र में बीजेपी के प्रवक्‍ता संबित पात्रा पीएम नरेंद्र मोदी के प्रभावकारी नेतृत्‍व, केंद्र की बीजेपी सरकार की उपलब्धियां और अनुच्‍छेद 370 और 35 ए हटाने के प्रभावों पर चर्चा करेंगे। संजय मयूख मीडिया कार्यशाला की आवश्‍यकता और इसके महत्‍व के बारे में बताएंगे। शाम चार से पांच बजे के समापन सत्र में अनिल बलूनी अपने विचार रखेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1