सलमान खान ने बढ़ाए हाथ, फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार मजदूरों की मदद करेंगे

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों को पैसों की मदद देने का फैसला किया है। सलमान खान ने इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक रूप से मदद करने का प्रण लिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है, इसके बाद दिहाड़ी मजदूरों को अपनी रोजी-रोटी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स अपने तरीके से मदद करने में लगे हुए हैं। अब सलमान खान ने अपने NGO बीइंग ह्यूमन के जरिए ऐसा करने का फैसला किया है।

Federation of Western Indian Cine Employees (FWICE) के मुताबिक, उनके पास 5 लाख मजदूर हैं, जिनमें से 25000 को आर्थिक मदद की बेहद जरूरत है। बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन (Being Human Foundation) ने कहा कि वे उन सभी मजदूरों का ख्याल रखेंगे। उन्होंने इन 25000 मजदूरों की अकाउंट डिटेल्स मांगीं हैं, क्योंकि वे चाहते हैं कि मदद के पैसे सीधा मजदूरों के पास पहुंचे।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1