धर्म कुछ भी हो, भारत की 130 करोड़ आबादी को हिंदू मानता है संघ : भागवत

जहां एक तरफ देश में CAA और NRC के खिलाफ विरोध हो रहा है वहीं केंद्र सरकार इस पूरे विरोध की जड़ खत्म करने में लगी है। इस बीच इस पूरे मसले पर सरकार को संघ का साथ मिलता है। RSS (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भारत में रह रह रहा हर शख्स हिंदू है। बुधवार को उन्होने अपने एक बयान में कहा कि संघ भारत की 130 करोड़ आबादी को हिंदू मानता है भले ही उनका धर्म और संस्कृति कुछ भी हो।

तेलंगाना के RSS कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय विजय संकल्प शिविरम के तहत आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि राष्ट्रवाद की भावना वाले किसी भी धर्म और संस्कृति के लोग जो भारतीय संस्कृति और विरासत का सम्मान करते हैं, हिंदू हैं और आरएसएस देश के 130 करोड़ लोगों को हिंदू मानता है।

उन्होंने कहा कि पूरा समाज हमारा है और संघ का उद्देश्य ऐसा ही एकजुट समाज बनाने का है। भागवत ने कहा कि संघ सभी को एक मानकर स्वीकार करता है, उनके कल्याण के बारे में सोचता है और उन्हें बेहतरी के उच्च स्तर पर लेकर जाने का आकांक्षी है।

भागवत ने अपने संबोधन में कहा कि जब RSS किसी को हिंदू कहता है तो इसका मतलब है उन लोगों से होता है जो भारत को अपनी मातृभूमि मानते हैं और इसे प्यार करते हैं। वहीं भारत मां के बेटे का मतलब है कि यहां रहने वाला हर शख्स हिंदू है फिर इसका उसके धर्मा, भाषा और और पूजा-अर्चना से कोई संबंध नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1