सरकार हटाओ-लोकतंत्र बचाओ के तहत 29 फरवरी से राज्यस्तरीय सम्मेलन…

सीएए, एनआरसी और कानून व्यवस्था को लेकर 29 फरवरी से सरकार हटाओ-लोकतंत्र बचाओं के तहत राज्यस्तरीय सम्मेलन किया जाएगा। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में होने वाले इस सम्मेलन में न केवल समाजिक संगठन बल्कि राजनैतिक पार्टियां भी सम्मिलत होंगी और योगी सरकार की मौजूदा कार्यशैलियों का जमकर विरोध किया जाएगा।

राजधानी स्थित लोहिया मजदूर भवन में आज यहां पूर्व आईजी, “आईएएस” एसआर दारापूरी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि नागरिकता कानून के समर्थन में जहां एक तरफ मौजूदा सरकार कई तरह की जनसभाएं कर रही हैं, तो वहीं इसके खिलाफ पूरा देश सड़कों पर है। ऐसे मुद्दे को लेकर हम लोगों ने निर्णय लिया है कि 29 फरवरी से सरकार हटाओ लोकतंत्र बचाओ के तहत राज्यस्तरीय सम्मेलन करेंगे।

वहीं प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। लोगों की फर्जी गिरफ्तारी की जा रही है। 144 धारा लागू कर लोकतंत्र का बार बार हनन किया जा रहा है। इसी दमनकारी नीतियों के खिलाफ पूरे प्रदेश में सम्मेलन किया जा रहा है। साथ ही नागरिकता कानून को लेकर सरकार की मुहिम चलाई जा रही है। इसके खिलाफ और इसके बारे में लोगों को अवगत कराने को लेकर ये सम्मेलन किया जाना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1