डूबती इकॉनमी के पीछे श्वेत लुंगीधारी चिदंबरम जिम्मेदार’-अमर सिंह

Yes Bank संकट को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने PM नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। तो जवाब में BJP आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने Amar Singh का विडियो ट्वीट कर इसके पीछे पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम को दोषी ठहराया है। राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा था कि Yes Bank ही नहीं मोदी और उनके विचारों ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है।


इसके बाद अमित मालवीय ने अमर सिंह का विडियो ट्वीट करते हुए राहुल पर पलटवार किया, ‘नहीं राहुल, यह पी. चिदंबरम की वजह से हैं, आपके पूर्व वित्तमंत्री, भारत के बैंकों और इकॉनमी की बदहाली के पीछे जिम्मेदार हैं। इसके लिए आप मुझे नहीं बल्कि अपने पूर्व सहयोगी को सुनिए।’
विडियो में Amar Singh कहते दिख रहे हैं, राहुल जी, मेरा आपको सुझाव है, विडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत, रिलायंस के अनिल अंबानी जिन्हें आप मोदी का घनिष्ठ मित्र बताते हैं वह सबसे अधिक घनिष्ठ मित्र आपके वित्तमंत्री चिदंबरम के हैं, इसके ठोस सबूत मेरे पास हैं, आप जब कहेंगे दिखा दूंगा। इसके अलावा भूषण स्टील और दीवान हाउसिंग तमाम जो कॉर्पोरेट बैंक हैं उनको किस अवधि में पैसा में दिया गया है कि अरबों-खरबों रुपया एनपीए हो गया है।

सिंगापुर में इलाज करा रहे Amar Singh ने विडियो जारी कर कहा, ‘वेणुगोपाल धूत कौन सी सुविधा का इस्तेमाल करके चिदंबरम जी को पटाते थे, यह बोलने में भी शर्म आती है। उसके भी सबूत हैं मेरे पास। आप ये देखिए जो रुपये एनपीए हो गए है जिसके रिकवरी के लिए मोदी जी चिंतित हैं, वह तमाम राशियां यूपीए 2 के शासनकाल किस व्यक्ति के अधीन अंधाधुध बांटी गई है। अगर चिदंबरम ने पैसा न बांटा हो तो श्वेतपत्र जारी करवा दीजिए।

विडियो के आखिर में Amar Singh ने कहा, ‘आपके चिदंबरम जो अभी CBI को पाठ पढ़ा रहे हैं उन्होंने रुपया ऐसे बांटा जैसे उनके बाप का माल हो। इकॉनमी में डूब रही है लेकिन इस डूबती इकॉनमी की जड़ में सिर्फ एक ही आदमी है श्वेत लुंगी धारी और भ्रष्टाचारी चिंदबरम चिदंबरम चिदंबरम।’

Yes Bank के संकट के दौर से गुजर रहा है। यहां तक कि दिन के कारोबार के दौरान Yes Bank के शेयर 50 फीसदी तक गिर गए। हालत इतनी खराब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने Yes Bank से पैसे निकालने की सीमा तक तय कर दी है। Yes Bank के ग्राहकों के हितों की रक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने Yes Bank से प्रति अकाउंट 50 हजार रुपए तक की निकासी तय कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1