सावन के दूसरे पक्ष में पीएम मोदी राम मंदिर का करेगें शिलान्यास

प्रयागराज- अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सावन के महीने में हो सकती है। मंदिर के औपचारिक शिलान्यास कार्यक्रम में चातुर्मास का बंधन कतई आड़े नहीं आएगा। मंदिर निर्माण ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के अनुसार चातुर्मास से सिर्फ विवाह जैसे मांगलिक काम नहीं होते, जबकि पूजा -अर्चना व मंदिर का शिलान्यास हो सकता है। राम मंदिर निर्माण की शुरुआत में चातुर्मास कोई बंधन नहीं है।

उनके अनुसार सभी राम भक्तों की इच्छा है कि मंदिर का निर्माण जल्द शुरू हो और इसका औपचारिक शिलान्यास PM नरेंद्र मोदी के हाथों हो। लोगों की इन इच्छाओं के मद्देनज़र ही अठारह जुलाई को Trust की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में सहमति बनाकर शिलान्यास कार्यक्रम की तारीख तय की जा सकती है और साथ ही PM MODI समेत अन्य मेहमानों की सूची भी तैयार हो सकती है।

स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का कहना है कि PM MODI ने राम मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने में अहम भूमिका अदा की है। ऐसे में अगर वह रामलला के मंदिर निर्माण के शिलान्यास में शामिल होंगे तो प्रभु राम उनका और कल्याण करेंगे। उनके अनुसार मंदिर के लिए पत्थर तराशने व दूसरे काम ज़ोर शोर से चल रहे हैं। औपचारिक शिलान्यास के बाद इसमें और तेजी आएगी। उनका कहना है कि जो भी कार्यक्रम होंगे, वह सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन के अनुसार होंगे और साथ ही शिलान्यास के बाद प्रभु राम चमत्कार कर देश और दुनिया से Corona की महामारी को पूरी तरह ख़त्म कर देंगे।

स्वामी वासुदेवानंद के इस बयान के बाद उन अटकलों पर विराम लग गया है, जिसमे यह कयास लगाए जा रहे थे कि चातुर्मास में शुभ काम होने की बंदिशों के चलते अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत अब 4 महीने के लिए लटक सकती है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि मंदिर का शिलान्यास सावन महीने के दूसरे पक्ष में किसी सोमवार या फिर छुट्टी के दिन किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1