पंजाब: घायल ASI हरजीत सिंह का हुआ प्रमोशन, बनाए गए सब इंस्पेक्टर

बीते दिनों पंजाब के पटियाला सब्जी मंडी में लॉकडाउन के दौरान निहंगों के हमले में बुरी तरह घायल होने वाले पंजाब पुलिस के एएसआई हरजीत सिंह का प्रमोशन किया गया है। उनकी बहादुरी और साहस को देखते हुए उन्हें प्रमोट करके सब इंस्पेक्टर बना दिया गया है। इसके अलावा हमले में घायल हुए तीन पुलिस कर्मियों को डीजीपी मेडल से सम्मानित भी किया गया है। आपको बता दें पटियाला सब्जी मंडी में कर्फ्यू का पालन करवाने के दौरान निहंगों ने पुलिस दल पर हमला बोल दिया था। इस दौरान हरजीत सिंह ने बहादुरी और साहस के साथ हमलावरों का मुकाबला किया था। इस हमले में हरजीत सिंह का हाथ तलवार से कट गया था, जबकि पंजाब पुलिस के तीन पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे।

आपको बता दें बीते रविवार की सुबह लॉकडाउन तोड़ने वाले एक निहंग ने एएसआई का हाथ तलवार से काट दिया था। साढ़े सात घंटे लगातार ऑपरेशन थिएटर में बिताने के बाद डॉक्टरों ने इस काम को अंजाम दिया। प्लास्टिक सर्जरी के जरिए कटे हाथ को जोड़ा गया। पीजीआई में प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्रोफेसर रमेश शर्मा अन्य डॉक्टर्स और उनकी टीम ने इस कार्य को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। जिन डॉक्टरों ने हाथ जोड़ा है, उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी का हाथ पहले की तरह काम करेगा ।

दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकरने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में देश के अलगअलग इलाकों से लोगों द्वारा लॉकडाउन उलंघन की खबरें आ रही है. इसी कड़ी में पंजाब में रविवार को निहंग सिखों के जरिए लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया। साथ ही निहंगों ने तलवार से पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया। जिसमें 50 वर्षीय सिपाही का हाथ निहंग सिखों के साथ हुई झड़प में पूरी तरह से कट गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने अब नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।



Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1