राजस्थान पीटीईटी एग्जाम स्थगित,जानिए किस दिन होगी परीक्षा

राजस्थान प्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (PTET 2020) स्थगित कर दिया गया है। पहले ये Exam जुलाई में होने वाला था। लेकिन अब ये Exam अगस्त में आयोजित किया जाएगा। बीकानेर के डूंगर कॉलेज द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है, “राजस्थान प्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 16 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। पहले ये परीक्षा 10 मई को होने वाली थी, जिसे Coronavirus के चलते स्थगित कर दिया गया था। अब एक बार फिर इस Exam को स्थगित कर दिया गया है। अब ये परीक्षा 16 अगस्त को होगी।”


इस साल PTET Exam को लगातार दूसरे साल डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा आयोजित किया जाएगा। 2018 और 2017 में परीक्षा महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई थी। 2016 में कोटा विश्वविद्यालय ने परीक्षा आयोजित की थी। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने 1995-96, 1998-99, 2004, 2007 और 2015 में भी PTET परीक्षा आयोजित की थी।

पीटीईटी परीक्षा 2 साल के B.Ed. और 4 साल के BA-B.Sc. B.Ed. कोर्स के लिए आयोजित किया जाता है। एस परीक्षा के लिए एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने की प्रक्रिया की सुविधा समाप्त हो चुकी है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 अगस्त को जारी किए जाएंगे।


पिछले साल पीटीईटी का रिजल्ट 30 मई को जारी कर दिया गया था, जिसके लिए Exam 12 मई को आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 50 फीसदी नंबर चाहिए होते हैं। वहीं, राजस्थान के आरक्षित वर्ग के लोगों को परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 45 प्रतिशत अंक चाहिए होते हैं।

CTET परीक्षा भी हुई स्थगित
पीटीईटी के अलावा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने जुलाई में होने वाला सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 भी स्थगित कर दिया है। ये Exam पहले 5 जुलाई को होने वाला था, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड ने Exam से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी करके कहा कि CTET परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा तभी की जाएगी जब Exam कराने के लिए स्थिति सामान्य होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1