बिहार का अपराधी कौन ? जेडीयू

बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने एक बार फिर पोस्टर जारी कर लालू की पार्टी पर वॉर किया है। पोस्टर वॉर की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नए पोस्टर में जेडीयू ने बिहार की जनता से पूछा है कि बिहार में अपराधी कौन है?

इससे पहले मंगलवार को RJD ने पोस्टर लगाकर नीतीश सरकार पर हमला किया था। RJD के पोस्टर में लिखा था कि 15 साल में 55 घोटाले हुए। इसी के जवाब में JDU ने RJD के खिलाफ नया पोस्टर जारी किया है जिसमें लालू प्रसाद यादव को भृष्टाचारी बताया है।

https://www.youtube.com/watch?v=jjiLbfpf2aI

पोस्टर में पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर हाथ जोड़े तेजस्वी यादव और पूर्व CM राबड़ी देवी को एक साथ दिखाया गया है। जबकि तेजस्वी पर ED की नकेल कसने की कार्रवाई को भी पोस्टर में जगह दी गई है। इसके अलावा RJD सुप्रीमो लालू यादव के साथ शहाबुद्दीन और राजबल्लभ को सलाखों के पीछे दिखाया गया है।

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज सिंह ने कहा, ”पोस्टर जिसने भी लगाया उसने सत्य को स्वीकार किया। पोस्टर “अपराधी कौन” में जिसको दर्शाया गया है वह नृशंस हत्या के सजायाफ्ता, भ्रष्टाचार के सजायाफ्ता, दुष्कर्म के सजायाफ्ता हैं और उनको अपराधी कहना तो स्वभाविक है। तीनों का गठजोड़ यह प्रमाणित करता है कि भ्रष्टाचार और अपराध का साक्षात मॉडल राष्ट्रीय जनता दल के पास है।”

उन्होंने कहा,”पटियाला कोर्ट में पूर्व CM राबड़ी देवी एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की पेशी, कब्रिस्तान की घेराबंदी दलित और अति पिछड़ा के सशक्तिकरण के लिए नहीं हुआ है बल्कि आर्थिक भ्रष्टाचार के लिए है। पोस्टर में केवल सच को दर्शाया है।”

वहीं RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने JDU पर घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,” जनता अब सब तय कर चुकी है। अब घोटालों को सरकार का जाना तय है।”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1