पुलिसकर्मी ने उड़ाई यातायात नियमों की झज्जियां, कटा चालान

देश में यातायात नियमों के लागू होने के बाद सख्ती से इसका पालन किया जा रहा है । 1 सितंबर से नियम के लागू होने के बाद से चालान काटने में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है । लोगों पर जुर्माना भी ज्यादा लगाया जा रहा है । गौरतलब है कि कभी- कभी चालान की कीमत वाहन की कीमत से भी ज्यादा होती है । आम लोगों के चालान कटने की तो खबर आ ही रही थीं लेकिन इसी बीच नियमों की अनदेखी करने के मामले में पुलिसकर्मियों के चालान काटने की भी खबर आने लगी हैं ।

सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद और चंडीगढ़ पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों को कड़ा संदेश देने और सबक सिखाने के लिए उनका भी चालान काट दिया है ।

गौरतलब है कि नया एक्ट लागू होने के बाद लगातार पुलिसवालों को निशाना बनाया जा रहा था । फिर भी अगर पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं तो उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं ।

अहमदाबाद में पुलिसकर्मी की बिना हेलमेट के बाइक चलाते और मोबाइल पर बात करने की तस्वीर वायरल हो गई । इसके बाद उसका 1100 रुपये का चालान काट दिया गया । चालान में लिखा था कि whats app पर वायरल तस्वीर के आधार उनका चालान काटा गया है । गुजरात में नया व्हीकल एक्ट न लागू होने की वजह से उनका जुर्माना ज्यादा नहीं काटा गया ।

ऐसा ही मामला चंडीगढ़ का भी है जहां सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें पुलिसकर्मी मोबाइल पर बात करते हुए स्कूटी चला रहा है । तस्वीर वायरल होने के बाद उसका 10 हजार रूपए का जुर्माना काट दिया गया है । फिलहाल विभाग ने इस पुलिसकर्मी की पहचान नहीं बताई है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1