लीक हुई Oneplus 8 की तस्वीर, इसमें होगी पंचहोल Display

OnePlus 7T हाल ही में मार्केट में उतरा है। और तुरंत ही अब OnePlus 8 की तस्वीर लेक होने की बात सामने आ रही है । ये दरअसल रेंडर्स है जिन्हें OneLeaks और Cashcaro द्वारा जारी किया गया है। ये देखने में हाल ही में लांच हुए OnePlus 7 Pro जैसा लग रहा है, लेकिन अंतर ये है कि इस बार इसमें पंचहोल डिस्प्ले हो सकता है ।

इन तस्वीरों को गौर से देखें तो पता चलेगा कि इनके रंग में भी बदलाव है । OnePlus 7 Pro में जैसे दूसरे तरह का नीला था, लेकिन इसमें OnePlus 7T जैसाTouch है । डिस्प्ले के अपर लेफ्ट कॉर्नर में पंचहोल दिया है । आपको बता दे कि OnePlus 7 Pro में पॉप अप सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है ।

इस बार कंपनी OnePlus 8 के साथ Wireless Charging और IP68 रेटिंग दे सकती है ।हालांकि कंपनी इससे पहले वायरलेस चार्जिंग न देने के पीछे कई दलील देती नज़र आई है, जिसमें एक कॉस्ट भी रही है । OnePlus 8 रेंडर्स में कैमरा मॉड्यूल OnePlus 7T जैसा राउंड शेप में नहीं है, बल्कि यहां OnePlus 7 Pro के कैमरा जैसा कैमरा सेटअप दिया गया है ।

OnePlus 8 में भी ट्रिपल रियर कैमरे दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है जो वर्टिकल लाइन में सेट होंगे । इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर दिया जा सकता है । यही प्रोसेसर OnePlus 7T में भी उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले हो सकती है और डिस्प्ले कर्व्ड शेप में होगी जैसी OnePlus 7 Pro में हमने देखी थी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1