बैंक PO का इंटरव्यू देने पहुंचा युवक, पूर्णांक से अधिक प्राप्तांक

हम तरसते थे 90-95% अंकों के लिए लेकिन हद तो तब होती है जब कोई प्राप्तांको में पूर्णाकों से अधिक अर्जित कर ले, ई गजबे है भाई!
बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है पटना से जब गांधी मैदान थाना पुलिस ने फर्जी डिग्री मामले में मधेपुरा के SBI घेलार शाखा में सहायक पद पर तैनात सावन कुमार को शुक्रवार को जेल भेज दिया। वह गुरुवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रधान कार्यालय में चल रहे परिवीक्षाधीन अधिकारी (पीओ) के साक्षात्कार में पहुंचा था। लेकिन, स्नातक के प्रमाणपत्र में कई विषय में पूर्णांक से अधिक प्राप्तांक ने उसे सलाखों के पीछे भेज दिया।

स्थानीय प्रधान कार्यालय में 16 से 27 सितंबर तक PO की बहाली के लिए साक्षात्कार चल रहा था। गुरुवार को साक्षात्कार में पूर्णिया के मरंगा स्थित वर्मा कॉलोनी निवासी सावन कुमार भी शामिल हुआ था। उसके इंटर तक के सर्टिफिकेट सही मिले। लेकिन, स्नातक के सर्टिफिकेट देख साक्षात्कार में जुटे अधिकारी चौंक गए। सर्टिफिकेट तमिलनाडु की एक यूनिवर्सिटी का था। लेकिन, उसमें तीन विषय में पूर्णांक से प्राप्तांक अधिक थे। सर्टिफिकेट उसने 20 मई 2015 को हासिल किया था। इसमें आठ विषय थे। इसमें तीन विषयों में पूर्णांक 50 नंबर के थे। पर, इनमें उसके प्राप्तांक क्रमश: 68, 71 और 73 नंबर थे। सर्टिफिकेट पर पत्रकों की संख्या और स्नातक प्रमाणपत्र पर पत्र संख्या के साथ यूनिवर्सिटी की मुहर, हस्ताक्षर भी थे।

उसकी शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों की जांच के अधिकारियों ने सावन कुमार से पूछताछ की। उसने बताया कि वह स्नातक का सर्टिफिकेट दिलाने वाले गिरोह से इसके लिए मिला था। दाखिला से लेकर परीक्षा शुल्क भी दिया। डाक से उसका सर्टिफिकेट आया था, लेकिन वह प्राप्तांक नहीं देख सका। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि बैंक में फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज प्रस्तुत किया था।

भैया अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गयी खेत, असल मे कमोबेश यही स्तिथि है पूरे प्रदेश की, जरुरत है एक एकीकृत सर्टिफिकेट की जाँच आयोग की, तभी जाकर ऐसे फर्ज़ीवाड़े बंद हो सकेंगे, और सही अभ्यर्थियों को मौका मिल सकेगा और प्रतिभा के साथ न्याय हो पायेगा. वरना आने वाली पीढ़ी भी वही कहेगी
घोड़ो को नहीं मिलती घास, गधे खा रहे च्यवनप्राश…..ई गजबे है!

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1