सरयू का समर्थन करने पहुंचे पप्‍पू यादव, कहा-ये चिंगारी दिल्‍ली तक जाएगी

मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ बागी बनकर निर्दलीय जमशेदपुर पूर्वी से ताल ठोक रहे मंत्री सरयू राय को समर्थन देने बिहार के भी कई बड़े नेता पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को मधेपुरा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव जमशेदपुर पहुंचे। उन्होने कहा कि सरयू राय ने जो चिंगारी जमशेदपुर में जलाई है वह रांची, बिहार होते हुए दिल्ली तक जाएगी।

प्‍याज की माला पहने पप्‍पू यादव ने कहा कि भाजपा लोगों को डबल इंजन की सरकार का फायदा बताकर बेवकूफ नहीं बना पाएगी। लोग हकीकत से दो-चार हैं और BJP हवा-हवाई बात कर असल समस्‍या से ध्‍यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्‍होंने कहा कि जेपी आंदोलन की अग्रणी पंक्ति के नेता और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ मुखर रहनेवाले सरयू राय को समर्थन देना उनका नैतिक कर्तव्‍य बनता है। इसीलिए वे खुद को रोक नहीं पाए और जमशेदपुर पूर्वी के मतदाताओं ये यह अपील करने पहुंचे गए कि सरयू राय का समर्थन करना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1