अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगा, तो हम T-20 वर्ल्ड कप खेलने वहां नहीं जाएंगे-PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा है कि अगर भारत एशिया कप खेलने हमारे यहां नहीं आता है तो हम भी T-20 वर्ल्ड कप खेलने उनके यहां नहीं जाएंगे। 2021 में भारत T-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। वहीं, इस साल सितंबर में एशिया कप T-20 पाकिस्तान में होना है। PCB के CEO वसीम खान ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने इस अफवाह को भी खारिज किया कि PCB ने बांग्लादेश टीम को पाकिस्तान में खेलने के बदले में एशिया कप की मेजबानी सौंप दी है।

वसीम ने कहा, ‘‘एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) द्वारा हमें मेजबानी का अधिकार दिया गया है। हम उन्हें किसी को नहीं सौंप सकते। हमारे पास वह अधिकार नहीं है।’’ वसीम ने यह भी कहा कि भारत के साथ तनाव के कारण एशिया कप की मेजबानी के लिए पाकिस्तान दो अन्य स्थानों पर भी विचार कर रहा है। टीम इंडिया 2008 से पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई है। वहीं, पाकिस्तान की टीम 2012 के बाद भारत नहीं आई। क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि पाकिस्तान में एशिया कप की मेजबानी के लिए PCB के पास यह सबसे बड़ी बाधा होगी कि क्या भारत सुरक्षा कारणों से वहां खेलने के लिए सहमत होगा।

वसीम खान ने आगे कहा, ‘‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का एक सुरक्षा प्रतिनिधि दल फरवरी में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा। PCB ने मार्च-अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका को 3 T-20 की सीरीज के लिए पाकिस्तान बुलाया है। यह सीरीज पाकिस्तान सुपर लीग के बाद हो सकता है। ICC के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी अगले सप्ताह इस्लामाबाद और लाहौर का दौर करेंगे। इस दौरान PCB 2023 से 2031 के बाद कम से कम तीन ICC इवेंट्स की मेजबानी के अधिकार हासिल करने की कोशिश करेगा।’’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1