175 करोड़ के ड्रग्स से भरी नाव पकड़ी गई, 5 पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

कच्छ के जखौ समुद्री सीमा से भारत में घुसी एक पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई है। नाव से करीब 35 किलो ड्रग्स भी बरामद की गई है। जानकारी के मुताबिक नाव जमजम से बरामद की गई ड्रग्स की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 175 करोड़ रुपए है। गुजरात ATS और कॉस्टगार्ड (ICG) के इस जॉइंट ऑपरेशन में 5 पाकिस्तानी नागरिक भी गिरफ्तार किए गए हैं जिनसे पूछताछ जारी है।

गुजरात ATS के एक अधिकारी ने बताया कि हमें विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि ड्रग्स की एक खेप समुद्री मार्ग से गुजरात में स्मगल करने के लिए लाई जा रही है। इसके बाद सूत्रों से पता चला कि ड्रग्स की यह खेप पाकिस्तान से मछली पकड़ने वाले एक नाव में भेजी जा रही है। अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद ATS अधिकारियों ने भारतीय तटरक्षक बल से संपर्क किया और तस्करों को पकड़ने और नाव को जब्त करने के लिए एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया।

सोमवार को भारतीय जलक्षेत्र में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव की पहचान की गई। इसके बाद ATS के अधिकारियों के साथ कोस्टगार्ड और IBs की टीम ने नाव का पीछा किया और मौका पाकर उसमें सवार हो गए। अधिकारी के मुताबिक बोट में से करीब 35 किलो ड्रग्स बरामद की गई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 175 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही 5 पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है। मामले में आगे बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1