Rajya Sabha Election Rajasthan

राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश? जांच कर रही SOG दर्ज करेगी गहलोत-पायलट के बयान

जयपुर- राज्यसभा चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग मामले में जांच में जुटी राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। SOG ने कई संदिग्धों के फोन सर्विलांस पर रखते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार के तख्तापलट की साजिश से पर्दा उठाया है। SOG ने इस सियासी साजिश में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें ब्यावर से BJP नेता और व्यवसायी भरत भाई, उदयपुर से राजपूत नेता अशोक चौहान शामिल हैं। SOG दोनों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस पूरे मामले में कोई बड़ा खुलासा और हो सकता है।

SOG ने विधायकों की खरीद-फरोख्त और गहलोत सरकार को अस्थिर करने के आरोपों में शुक्रवार को एक मामला दर्ज किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (SOG) अशोक राठौड़ ने बताया कि दो व्यक्ति, जिनके मोबाइल नम्बर की जानकारी है, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनसे पूछताछ जारी है और इस मामले में अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी मिलने पर उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जायेगा।


डीजीपी डॉ. भूपेंद्र सिंह के अनुसार SOG ने राज्यसभा चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर शिकायत के बाद कई संदिग्ध मोबाइल फोन नंबरों को सर्विलांस पर रखा गया था। इस सर्विलांस में मोबाइल नंबर 9929229909 और 8949065878 मोबाइल नंबर पर हुई बातचीत के बाद विधायकों को खरीद-फरोख्त का सनसनीखेज खुलासा हुआ।

एसओजी के अनुसार इन मोबाइल नंबर पर 13 जून को हुई बातचीत में विधायकों को खरीदने और गहलोत सरकार को गिराने का मामला सामने आया। इन दोनों नंबरों पर हुई वार्ता में सामने आया है कि वर्तमान सरकार को गिराकर नया मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इससे पहले SOG को सूचना मिली थी कि सुजानगढ़ विधायक रमीला खड़िया को एक बीजेपी लीडर धन का प्रलोभन देकर अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं। उधर, मुख्यमंत्री Ashok Gehlot तक ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि कांग्रेस विधायकों एवं निर्दलीय विधायकों को 20-25 करोड़ रुपए का प्रलोभन दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री राजस्थान ने भी राज्यसभा चुनाव से पहले ही BJP की ओर से विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए प्रलोभन देकर खरीदने की बात कही थी। इसके बाद महेश जोशी मुख्य सचेतक कांग्रेस ने SOG में परिवाद दर्ज कराया था। SOG ने राज्य में विधायकों की खरीद-फरोख्त और निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने के आरोपों में जांच पड़ताल करते हुए शुक्रवार को एक मामला दर्ज किया है। इस मामले में SOG ने मोबाइल सर्विलांस वार्ता के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है।

बीजेपी ने बताया कांग्रेस की साजिश
इस पूरे मसले पर राजस्थान BJP ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए इसके पीछे साजिश बताया है। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि SOG में दर्ज मामले की स्क्रिप्ट कांग्रेस सरकार की लिखी हुई है। यह BJP के खिलाफ साजिश है। उन्होंने कहा है कि हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 19 जून को राज्य से राज्यसभा की 3 सीटों के लिए चुनाव से पहले प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अपने कुछ विधायकों को प्रलोभन दिए जाने का आरोप लगाया था। पार्टी की ओर से इसकी शिकायत SOG को की गयी। मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने कहा था कि राज्य में विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है और करोड़ों रुपये नकद जयपुर भेजे जा रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1