लो भई… अब तो प्याज-लहसुन वाली वरमाला भी आ गई

प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, कीमतों में मामले में हर साल प्याज नये रिकॉर्ड बना रहा है, और साथ ही ढे़र सारी अनोखी खबरें भी…अब वाराणसी की एक शादी का किस्सा सुनिए, यहां दूल्हा और दुल्हन ने शादी के दिन एक-दूसरे को प्याज और लहसुन की वरमाला पहनाई।
अब जब दुल्हा-दुल्हन को प्याज इतना पसंद है तो फिर शादी में आए महमान कैसे पीछे रहें…जी हां, सही समझे आप,नये नवेले जोड़े को महमानों की तरफ से उपहार में प्याज और लहसुन की टोकरियां मिली हैं।
पिछले कुछ सालों में प्याज के नखरे इतने बढ़े की क्या कहें, एक वो वक्त भी था जब प्याज गरीब किसान का दोस्त हुआ करता था, तपती घूप में खेत जोतने के बाद, किसान जब दोपहर को खाने की पोटली खोलता था तो रोटी और प्याज का ही सहारा होता था। मगर ये दोस्ती ऐसी टूटी की प्याज को अब अपना गरीब दोस्त फूटी आंख नहीं सुहाता, उसे सिर्फ अमीरों की थाली की रौनक बनना पसंद आने लगा है।
पिछले कुछ वक्त में प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। लोग अपनी-अपनी तरह से इसकी कीमतों को लेकर विरोध जताने नए-नए तरीके खोज रहे हैं, और वाराणसी की इस शादी में दूल्हा-दुल्हन ने भी प्याज और लहसुन की माला का इस्तेमाल कर अपने मन की बात कह दी।
देश भर में प्याज की कीमतें आसामान छू रही हैं, कभी 20 रुपय प्रति किलो वाला प्याज अब 120 रुपय प्रति किलो हो गया है। नवदंपती और मेहमानों का प्याज की ऊंची कीमतों का विरोध आसपास के लोगों में चर्चा का विषय रहा। इससे पहले भी प्याज की बढ़ती कीमतों पर ऐसे विरोध के मामले सामने आ चुके हैं।बेंगलुरु समेत दूसरे मेट्रो सिटी में प्याज के दाम 200 रुपए से ज्यादा तक पहुंचे हैं। इसी महीने दिसंबर के पहले हफ्ते में तमिलनाडु के कुड्डालोर में एक कपल को शादी में 2.5 किलों प्याज गिफ्ट में दी गई थी। रिसेप्शन के दौरान प्याज वाले गिफ्ट की चर्चा खूब हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1