सार्वजनिक शौचालय इस्तेमाल करने से पहले महिलाएं रखें खास ध्यान

 दिल्ली-एनसीआर में सार्वजनिक स्थलों पर बने सुलभ शौचालयों का इस्तेमाल अगर छात्राएं, युवतियां और महिलाएं करती हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें। दरअसल, इन पब्लिक टॉयलेट्स की दीवारों या फिर दरवाजों में छेद करके कुछ सिरफिरे या फिर मानसिक रूप से बीमार लोग मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो भी बना रहे हैं।

ये मामला दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा का है। यहां पर एक शख्स द्वारा सार्वजनिक शौचालय के पार्टीशन में लोहे की रोड या फिर नुकीली वस्तु से छेद करके एक युवती का अश्लील वीडियो बनाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि युवती ने सुबोध नाम के इस शख्स को देख लिया, वरना वह अपनी घिनौनी करतूत में कामयाब हो जाता। पूरा मामला सेक्टर-63 स्थित सार्वजनिक शौचालय का है और यह घिनौनी करतूत इसके केयरटेकर सुबोध ने की। युवती की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने सुबोध को गिरफ्तार कर लिया है। 

अब पुलिस आरोपित सुबोध से पूछताछ कर यह जानकारी ले रही है कि इससे पहले उसने किसी छात्रा, महिला अथवा युवती का आपत्तिजनक वीडियो तो नहीं बनाया है? अगर ऐसा हुआ तो पुलिस जल्द से जल्द वीडियो हटवाने पर काम करेगी, ताकि किसी युवती-महिला की बदनामी नहीं हो।मूलरूप से यूपी के गाजियाबाद जिले की रहने वाली पीड़ित युवती के मुताबिक,वह दिल्ली में प्राइवेट जॉब करती है। दो दिन पहले बृहस्पतिवार को वह नोएडा सेक्टर-63 स्थित मेट्रो स्टेशन पर उतरी मेट्रो स्टेशन के पास बने सार्वजनिक शौचालय में चली गई। 

युवती ने दी शिकायत में कहा है कि टॉयलेट से बाहर निकली तो करीब से एक शख्स तेजी से भागता नजर आया। शक होने पर वहां मौजूद अन्य महिला ने बताया कि वह बगल के केबिन में छिपा है। इसके बाद युवती ने पाया कि टॉयलेट के बगल में लकड़ी के पार्टीशन में एक छेद बना हुआ है। युवती ने तत्काल 100 नंबर पर पुलिस को करके इस बाबत सूचना दी। वहीं,  सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित सुबोध को शौचालय के करीब से गिरफ्तार कर लिया। 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1