अब बिना इंटरनेट के भी यूज कर सकेंगे Gmail-Google-Map-और -Youtube

आज के समय ऐसा लगता है कि एक दिन किसी को खाना न मिले तो चलेगा,लेकिन इंटरनेट चलना चाहिए। लेकिन इन दिनों में देशभर में नागरिकता कानून (CAA) और NRC को लेकर हिंसक प्रदर्शन जारी है। ऐसे दोबारा हिंसक प्रदर्शन न हो इसकी वजह से UP के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।

वहीं इस विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए गाजियाबाद में आज गुरुवार रात 10 बजे से लेकर शुक्रवार रात 10 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाओं पर बैन लगा दिया गया है। रात 10 बजे के बाद से गाजियाबाद में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह चालू की जाएंगी। एक सप्ताह में ऐसा दूसरी बार हो रहा है, जब इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गयी है। ऐसे में चलिए आज हम आपको बताएंगे हैं कि बिना इंटरनेट के आप कैसे जी-मेल, गूगल मैप और यूट्यूब के वीडियो देख सकते हैं।

गूगल ने जी-मेल में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसके ज़रिए आप बिना इंटरनेट के भी अपने महत्वपूर्ण मेल एक्सेस कर सकेंगे, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इस फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं।

आप सबसे पहले आपने जी-मेल अकाउंट में लॉग-इन करें और फिर उसके सेटिंग्स में जाकर क्लिक करें। सेटिंग्स में आपको ऑफलाइन का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

अगर आपके क्रोम ब्राउसर में जी-मेल का ऑफलाइन एक्सटेंशन इंस्टॉल नहीं होगा, तो सबसे पहले आपसे एक्सटेंशन इंस्टॉल करने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद ही आप इस ऑफलाइन मोड को एक्टिवेट कर पाएंगे।

ऑफलाइन टैब में जाकर आपको अब इनेबल ऑफलाइन ई-मेल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑफलाइन ई-मेल इनेबल करने के बाद आपको कितने ई-मेल ऑफलाइन में चाहिए वो चुनना होगा। इसके अलावा आप कितने दिन पुराना ई-मेल ऑफलाइन मोड में रखना चाहेंगे, इसका भी चुनाव कर सकते हैं।

वहीं, अगर आप चाहते हैं कि लॉग-आउट करने के बाद भी ई-मेल आपके पीसी या डेस्कटॉप पर डाउनलोड हो तो आप उसे भी चुन सकते हैं। आखिर में आप सेव चेंज ऑप्शन पर क्लिक करके Gmail के ऑफलाइन फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बिना इंटरनेट के भी आप अब Google मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस स्टेप्स को फॉलो करने होंगे।

जिस जगह आपको जाना है उसे सर्च करें। पते को सर्च करने के बाद डाउनलोड ऑफलाइन मैप पर टैप करें। इस तरह ऑफलाइन मैप डाउनलोड करने के बाद आप इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने या स्लो होने पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस आसान तरीके से मैप का इस्तेमाल ठीक उसी तरह कर सकेंगे जैसा इंटरनेट कनेक्शन मौजूद रहने पर करते हैं। इसी तरह आप आईफोन पर ऑफलाइन मैप को डाउनलोड कर सकते हैं।
यूट्यूब ऑफलाइन फीचर में आप वाई-फाई या डेटा का इस्तेमाल कर वीडियो को ऑफलाइन सेव कर लें। इसके बाद इंटरनेट के बिना भी आप इसे किसी भी समय देख सकते हैं।

ऐसा करने से पहले यूट्यूब ऐप ओपन करें। वाई-फाई या मोबाइल डेटा के जरिए उस वीडियो को सर्च करें। जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। इसके बाद वीडियो के नीचे नजर आ रहे Offline बटन पर टैप करें। फिर वीडियो क्वॉलिटी को चूज करके उस पर टैप करें। सेव वीडियो को Offline देख सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1