नितिन गडकरी ने किया एलान, देशभर में फिलहाल नहीं लगेगा टोल टैक्स

भारत में कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अहम फैसला लिया है। जिसके मुताबिक देशभर के टोल प्लाज़ा पर लगने वाले टोल टैक्स को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है। यानी फिलहाल देशभर में कहीं भी टोल टैक्स नहीं देना होगा। इस बाबत केंद्री मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ये फैसला इसलिए लिया गया है, जिससे इमरजेंसी सेवाओं की स्पलाई में किसी तरह की कोई परेशानी की सामना ना करना पड़े। इतना ही नहीं नितिन गडकरी ने आगे कहा कि   टोल प्लाज़ा पर सड़कों के रखरखाव और आपातकालीन संसाधने पहले की तरह से जारी रहेगी।

आपको बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए इस वक्त देशभर में अगले 21 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लागू है। यानी आने वाले 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन जारी रहेगा। देश की 130 करोड़ जनता को घरों में ही रहने की सख्त हिदायत दी गई है। लोगो को कहा गया है कि कोरोना को रोकने के लिए ये 21 दिन का वक्त बहुत अहम है। ऐसा करके हम कोरोना के बढ़ते चेन को रोक सकते हैं। इस दौरान देशभर में बस सेवा, रेल सेवा और हवाई सेवाओं को पूरी तरह से बंद किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1