Airtel और Vodafone-Idea का यूजर्स को झटका, अब इनकमिंग के लिए चुकाना होगा ज्यादा

Airtel और Vodafone-Idea ने 2018 में Minimum Recharge Packs लॉन्च किए थे। ये Recharge Packs Rs 35 से लेकर Rs 95 की प्राइस रेंज में लॉन्च किए गए थे। दिसंबर 2019 में इन दोनों कंपनियों ने अपने Prepaid Plans की दरों में 43% तक की बढ़ोत्तरी की है। जिसमें यूजर्स को पहले के मुकाबले Unlimited फ्री कॉलिंग और डाटा प्लान्स के लिए ज्यादा भुगतान करना पड़ता है। अब इन दोनों टेलिकॉम कंपनियों ने अपने Minimum Recharge प्लान की दरों में भी बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। इसके बाद से यूजर्स को पहले के मुकाबले ज्यादा का भुगतान करना होगा। Airtel ने अपने Minimum Recharge प्लान की दरों में Rs 24 तक की बढ़ोत्तरी की है। वहीं, Vodafone-Idea के भी मिनिमम रिचार्ज प्लान Rs 45 से शुरू हो रहे हैं।

Airtel के Rs 21 वाले Minimum Recharge प्लान के लिए यूजर्स को अब Rs 45 का भुगतान करना होगा। कंपनी के तीन Minimum Recharge प्लान्स Rs 45, Rs 49 और Rs 79 की कीमत में उपलब्ध हैं। कंपनी ने इन Minimum Recharge प्लान्स को स्मार्ट रिचार्ज का नाम दिया है। वहीं, Vodafone-Idea के भी Minimum Recharge प्लान्स Rs 39, Rs 49 और Rs 79 की कीमत में उपलब्ध हैं। इन प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स को वैलिडिटी के साथ टॉक टाइम और डाटा भी ऑफर किए जा रहे हैं। आइए, जानते हैं इन Minimum Recharge प्लान्स के बारे में।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1