ICC ने जारी किया महिला विश्व कप 2021 का शेड्यूल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC  ने बीते बुधवार को 2021 में न्यूजीलैंड में होने वाली महिला विश्व कप 31 मैचों के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। जिसके मुताबिक अगले साल होने वाली महिला विश्व कप के सभी तीन नॉकआउट मैचों में रिजर्व डे रखा जाएगा। 2021 महिला विश्वकप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें से 4 टीमों ने विश्वकप में अपनी जगह बना ली है। बाकी की 4 टीमें क्वालीफाईंग टूर्नामेंट क्लीयर करने के बाद शामिल होंगी।  खबर है कि पहला मुकाबला 6 फरवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान में होगा।

इसके साथ ही 2021 का महिला विश्व कप न्यूजीलैंड के 6 अलग अलग मैदानों पर खेला किया जाएगा। इसमें ऑकलैंड, हेमिल्टन, टौरंगा, वेलिंग्टन, क्राइस्टचर्च और डुनेडिन का नाम शामिल है। वहीं टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच टौरंगा और हेमिल्टन में 3 और 4 मार्च को खेले जाएंगे, और विश्व कप के फाइनल मुकाबले की बात करें तो फाइनल मैच क्राइस्टचर्च के हेग्ले मैदान पर 7 मार्च 2021 को खेला जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1