कम्युनिकेशन डाटा भेजने को नया सिस्टम ईजाद, 75 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक भेजा जा सकेगा हाई डाटा

वैज्ञानिकों ने ऑप्टिकल फाइबर के जरिये 75 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक बिना किसी नुकसान के हाई डाटा भेजने में सफलता प्राप्त कर ली है। यह कार्य सॉलीशन क्रिस्टल के जरिये किया गया। कनाडा के इंस्टीट्यूट नेशनल डी ला रिसर्च साइंटिफिक (INRS) के प्रोफेसर रॉबर्टो मोरांदोत्ती ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह सबसे अच्छा डाटा ट्रांसमिशन सिस्टम होगा। इसके जरिये डाटा भेजने पर उसमें न के बराबर नुकसान होगा। यह सिस्टम ऑप्टिकल फाइबर पर कार्य करेगा।

उल्लेखनीय है कि टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क में अलग-अलग फ्रीक्वेंसी पर अलग-अलग तरह की सूचनाओं का आदान प्रदान या यूँ कहें स्थान्तरण होता है। इनमें प्रयुक्त होने वाली लाइनों में रंग भी अलग-अलग होते हैं। इस तरह का नेटवर्क तैयार करना मुश्किल और बेहद जटिल होता है और यह कार्य खर्चीला भी है। प्रोफेसर मोरांदोत्ती ने बताया कि इसी मुश्किल को कम करने के लिए हमने माइक्रो कॉम्ब स्टाइल के सिस्टम को तैयार किया। यह हेयर कॉम्ब जैसा होता है। इस सिस्टम के लिए रिसर्च पेपर नेचर कम्युनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में शोधकर्ताओं ने एक सिंगल ऑप्टिकल चिप की मदद से अब तक की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड हासिल करने में कामयाबी पाई है। यह स्पीड इतनी तेज है कि सेकेंड से भी कम समय में 1000 HD फिल्में डाउनलोड की जा सकती हैं। यह अभी सामान्य तौर पर मिलने वाली इंटरनेट स्पीड के हजार गुने से भी ज्यादा है। विज्ञान पत्रिका नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी के बिल कॉकोरन एवं उनके साथियों ने एक लाइट सोर्स की मदद से 44.2 TB प्रति सेकेंड की स्पीड रिकॉर्ड की।

इस खोज की मदद से टेलीकम्युनिकेशन क्षमता को तेजी से बढ़ाने में मदद मिल सकती है। वैज्ञानिकों ने बताया कि मौजूदा फाइबर ऑप्टिक टेक्नोलॉजी में एक नया उपकरण लगाकर यह स्पीड हासिल की गई। शोधकर्ता आरनन मिशेल ने कहा कि शुरुआती स्तर पर डाटा सेंटर्स के बीच अल्ट्रा हाई स्पीड कम्युनिकेशन में इसका प्रयोग किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1