नीदरलैंड: 101साल की बुजुर्ग महिला ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल से मिली छुट्टी

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही है। कोरोना वायरस ने ना केवल आम बल्की कई बड़ी हस्तियों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। विश्व के हर छोटो बड़े देश इस वक्त कोरोना को हराने की जद्दोजहद में लगे हैं। कोरोना का डर इस कदर लोगों के मन में है कि साधारण से सर्दी जुखाम होने पर भी लोग डर जा रहे हैं। विशेषज्ञों का जहां तक ये मानना है कि जिनका रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है उन्हीं में कोरोना वायरस के ज्यादातर लक्षण देखे जा रहे हैं। यही वजह है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने का ज्यादा खतरा बुजुर्गों और बच्चों में देखा जा रहा है। लेकिन नीदरलैंड में 101 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना वायरस को मात दे कर जिंदगी की जंग को जीत लिया है। और इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस बुजुर्ग महिला की कहानी कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एक प्रेरणा बन गई है। स्थानीय रिपोर्ट की माने तो 101 साल की डच महिला में कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्षण पाए गए थे। जिसके बाद उस महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वो इससे लड़कर अब उबर चुकी हैं और उन्हें अस्पातल से छुट्टी भी दे दी गई है। अस्पताल प्रशासन की माने तो उन्हें करीब डेढ़ हफ्ते पहले सांस लेने में तकलीफ के बाद रोटरडम के पास आईजेसेलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था। करीब 20 के इलाज के बाद अब महिला पूरी तरह से स्वस्थ्य बताई जा रही हैं।

इस बाबत अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इलाज के बाद स्वतंत्र रूप से 100 साल से ज्यादा जीने वाली महिला अपने घर लौटने से पहले एक नर्सिंग होम में आराम करेंगी। हांलाकि उन्हें अभी भी निगरानी में ही रखा जाएगा। वहीं घर पर भी वो पूरी सावधानी बरतेगीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1